महंगाई के कारण टमाटर के साथ-साथ अन्य सब्जियां भी हो रही है रसोई से गायब

Jul 21, 2023 - 18:16
 0  53
महंगाई के कारण टमाटर के साथ-साथ अन्य सब्जियां भी हो रही है रसोई से गायब

रोहित गुप्ता/ सुरेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव मुन्ना 

उतरौला/बलरामपुर क्षेत्र में में टमाटर का दाम दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। महंगाई के चलते रसोई से टमाटर गायब हो चुकी है।टमाटर प्रति किलो 160 रुपए के भाव से बिक रहा है। और वही अदरक का दाम भी आसमान छू रहे हैं। इस समय अदरक का 200 रुपए प्रति किलो की दर से बेचा जा रहा है। 

उतरौला में सब्जी के बाजार में इन दिनों टमाटर की कीमतों में आग लगी है।आलम यह है कि अदरक व टमाटर हर सब्जियों से महंगा बिक रहा है। टमाटर 160 रूपये किलो पहुंच गया है। अदरक व टमाटर के विक्रेताओं से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि बाढ़ के कारण हिमाचल व उत्तराखंड से आमद न होने के कारण मंडी में टमाटर 120 रुपए से लेकर 140 रुपए तक बिक रहा है। उतरौला मंडी में पालक गोभी मटर गायब हो गई है वही टमाटर के बाद अब नींबू अदरक हरा धनिया के साथ-साथ हरा मिर्चा भी अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। आज मंडी में हरा धनिया 300 रुपए किलो और अदरक 200 रुपए किलो तथा हरा मिर्चा 120 रुपया किलो बिक

 रहा है। लौकी 30 रुपए से लेकर 60 रुपए या भिंडी‌ 40 रुपए से लेकर 50 रुपए बैगन 40 रुपए से लेकर 50 रुपए करेला 50 पैसे लेकर 60 रुपए नींबू 120 रुपए सभी सब्जियां 80 रुपए से लेकर 100 रुपए तक के बीच बिकती नजर आ रही है।महंगाई से गृहणियां असमंजस में है क्या ले और क्या छोड़ दें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow