फर्जी बैनामा कराकर साढ़े 14 लाख हड़पने पर मुकदमा दर्ज
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी(जालौन) कालपी तहसील क्षेत्र के ग्रामों में जमीनों का फर्जी बैनामा करने के मामले दिन प्रतिदिन सामने आ रहे हैं। छौंक गांव के बाद अब उसरगांव स्थित आराजी को धोखाधड़ी से फर्जी बैनामा करके साढ़े 14 लाख रुपये हड़पने के मामले में पीड़ित महिला के द्वारा कालपी कोतवाली में दो नामजद व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है।
कालपी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए पीड़िता रामवती पत्नी पप्पू उर्फ भोला निवासी ग्राम उसरगांव कालपी ने बताया कि प्रार्थिनी की जमीन मौजा उसरगांव में स्थित है। आरोपियों बाबूराम प्रजापति पुत्र कालीचरन निवासी ग्राम छौंक तथा नरेंद्र सिंह सेंगर पुत्र विशंभर सिंह व अन्य लोगो के द्वारा धोखाधड़ी करके दूसरे व्यक्ति की जमीन को अपना बताकर बैनामा कर दिया तथा दिनांक 28 फरवरी 2023 को बदले में 14 लाख 60 हजार रुपये हड़प लिए। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करके ज्ञान भारती चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह को जांच सौंपी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार एक साल पहले हुए इस फर्जी बैनामा प्रकरण को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक तथा क्षेत्राधिकारी के द्वारा प्रारम्भिक जांच की जा चुकी हैं। एसपी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। ज्ञात हो कि 6 माह पूर्व छौंक स्थित जमीन के धोखाधड़ी के मामले में दो दर्जन आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। अब उसरगांव का मामला सामने आने से चर्चाएं तेज हो गई है।
What's Your Reaction?