भव्य यात्रा के साथ शुरू हुई सात दिवसीय श्रीमद भगवत व राम कथा,पंचनद धाम से भरा गया पवित्र जल
वीरेंद्र सिंह सेंगर
पंचनद धाम औरैया। औरैया विकास खंड के पवित्र महासंगम पंचनद धाम तीर्थ स्थल पर स्थित ग्राम ततारपुर कलां में सोमवार को भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ किया गया जिसमें पवित्र कलशों में पवित्र संगम पंचनद धाम का जल भरा गया।
कलश यात्रा भागवत पंडाल परिसर से शुरू हुई और विश्व के मानचित्र पर पांच नदियों यमुना, चंबल, क्वारी, सिंध, पहूज के पवित्र संगम से जल लेकर, भागवत पंडाल में पहुंचकर कलश यात्रा संपन्न हुई। यात्रा में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु पीत वस्त्र पहन कर व सिर पर कलश धारण कर शामिल हुई। इससे पूर्व कथा स्थल पर हवन पूजन किया गया। कथा का शुभारंभ करते हुए कथावाचक रामकृष्ण बाजपेई महाराज ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा, ऐसी कथा है, जो जीवन के उद्देश्य एवं दिशा को दर्शाती है। इसलिए जहां भी भागवत कथा होती है, इसे सुनने मात्र से वहां का संपूर्ण क्षेत्र दुष्ट प्रवृत्तियों से खत्म होकर सकारात्मक उर्जा से सशक्त हो जाता है। उन्होंने कहा कि कथा की सार्थकता तभी सिद्ध होती है, जब इसे हम अपने जीवन और व्यवहार में धारण करें। श्रीमद्भागवत कथा के श्रावण से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट होकर प्राणी मात्र का लौकिक व आध्यात्मिक विकास होता है।
इस अवसर पर परीक्षित मन्ना सिंह सेंगर, जसवंत सिंह, सुखराम सिंह, अरविंद सिंह मंडल अध्यक्ष भाजपा, सुरेंद्र सिंह, चंद्रभान सिंह, उदयभान सिंह, शिवेंद्र सिंह, अखिलेश सिंह, आशुतोष सिंह, लल्लू , सत्यम, अंकित, शानू, समाज सेवी , आस पास क्षेत्र से पधारे शाधू संत, वरिष्ठ पत्रकार बीरेंद्र सिंह सेंगर, सहित क्षेत्रीय महिला पुरुष सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?