जानलेवा बारिश का तांडव, मकान की दीवार गिरने से दबा युवक, मौके पर मौत

Sep 18, 2024 - 17:12
 0  60
जानलेवा बारिश का तांडव, मकान की दीवार गिरने से दबा युवक, मौके पर मौत

वीरेंद्र सिंह सेंगर 

अयाना औरैया। जनपद में ही नहीं बल्कि संपूर्ण प्रदेश के साथ-साथ संपूर्ण राष्ट्र में एक बार पुनः शुरू हुई आफत भरी बारिश कल शाम से शुरू हुई जिससे क्षेत्र में मंगलवार शाम से हो रही मूसलाधार बारिश जान लेवा साबित होने लगी है, कल मंगलवार से शुरू हुई बारिश से आज बुधवार को सुबह अयाना में बारिश से कच्चे मकान की दीवार ढह गई, जिसमें दबकर एक युवक व एक बकरी की मौत हो गई घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

ज्ञात हो कि मैनपुरी के घिरोर थाना क्षेत्र के नायक कुंड निवासी विजय 20 सात साल से अपने मामा नवाब सिंह के घर पर रह रहा था जो मंगलवार रात को वह घर में सो रहा था तभी आज बुधवार को भोर सुबह तड़के लगभग तीन बजे अचानक मकान की दीवार गिरने से विजय व पास में बंधी बकरी दब गई। दीवार गिरने की आवाज सुन लोगों ने उसके मलवे से बाहर निकाल पाते तब तक उसकी मौत हो गई। नवाब सिंह ने बताया कि बहन गुड्डी देवी व बहनोई मुकेश की सात साल पहले मौत हो गई थी, इस पर वह भांजे को घर ले आया था। वह यहां पर बकरी पालन का काम करता था। दूसरा भांजा आशीष चेन्नई में नौकरी करता है। नवाब ने बताया कि उसका परिवार कच्चे मकान में रहता है। यदि उसे कॉलोनी मिली होती तो उसके भांजे की मौत नहीं होती। घटना की जानकारी पर तहसीलदार अजीतमाल जीतेश वर्मा, थानाध्यक्ष विनोद कुमार मौके पर पहुंचे और परिजनों से जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, घटना पर तहसीलदार ने बताया कि मैनपुरी से मृतक की रिपोर्ट मंगवाई गई है मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow