शिक्षक ही समाज में बदलाव लाएगा तथा समाज आगे बढेगा,, रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक

Mar 11, 2024 - 17:17
 0  13
शिक्षक ही समाज में बदलाव लाएगा तथा समाज आगे बढेगा,, रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक

रोहित कुमार गुप्ता

बलरामपुर। जनपद बलरामपुर में राम कृष्ण परमहंस मिशन इंटर कॉलेज भगवतीगंज में वार्षिकउत्सव बड़े हर्षोउल्लास के साथ एवं मेधावी प्रतिभा समारोह का कार्यक्रम किया गया।

   कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री हनुमंत सिंह विशिष्ट अतिथि रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक युवा समाज सेवी एवं शुभान अली प्रबंधक आई ए एस एकाडमी कौवापुर,गोविन्द सोनकर प्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख बलरामपुर ने माँ सरस्वती जी पर पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलित व माला पहनाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया विद्यालय के नन्हें मुन्हे बच्चों ने सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम में स्वागत कर उनका मन मोह लिया विद्यालय के प्रबंधक अरुण कुमार पांडेय व डायरेक्टर पी एन यादव ने अतिथियों का बैच लगाकर व माला पहनाकर स्वागत किया सभी अतिथियों ने बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विवेकानंद तथा परमहंस जैसे ज्ञानी बनने का उपदेश दिया रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी प्रदेश महामंत्री अखिल भारतीय मानव कल्याण ने कहा कि शिक्षक ही समाज में बदलाव लाएगा तथा समाज आगे बढेगा. जिसमें राम आये अवध कि ओर के कार्यक्रम व झांकी देखकर सभी लोग मन्त्र मुग्ध हो गए तथा देवा गणेशा व भगवान् शंकर कि झांकी व भगत सिंह कि झांकी व अन्य कार्यक्रम ने लोगो का मन मोह लिया अंत में बन्दे मातरम् व शहीदों की शहादत पर बच्चों ने नाटक का कार्यक्रम प्रस्तुत किया,कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे छात्र छात्रा मधु मिश्रा,लवी शुक्ला,शुभम यादव,श्रेयांशी यादव,पूनम,सपना,अभीत,आदर्श आयुष्मान,अनामिका,नंदनी,नम्ताखुश्बू,करिश्मा,अनुराधा,सर्वजीत संदीप,अंशु,मृदवेश,अंशिका समृद्धि,सौम्या रुद्रांशी,नितिन आदि बच्चों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग कर कार्यक्रम को सफल बनाया जिसमें विद्यालय के प्रबंधक अरुण कुमार पांडे तथा कमेटी के अयोध्या प्रसाद अवस्थी प्रधानाचार्या गीतू सिंह,एवं प्रधानाचार्या श्रीमती विमलेश द्विवेदी,स्टाफ विजय सिंह,रवीन्द्र गुप्ता,कंचन सिंह ज्योति मिश्रा जबा घटक ज्योत्सना वर्मा,लक्ष्मी यादव,सुमन यादव,विवेक शुक्ला ललिता पांडेय,अनुपमा श्रीवास्तव एवं कई हजारो की संख्या में अभिभावकगण व बच्चे मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow