15 लीटर अवैध कच्ची शराब संग पकड़ा गया अभियुक्त

कोंच(जालौन) कोतवाली के सुरही चौकी प्रभारी सन्दीप कुमार अपने हमराही कांस्टेविल के साथ शांति व्यबस्था जुर्म जरायम रोको अभियान के तहत गस्त पर क्षेत्र में मामूर थे और डाढ़ी रोड से गुजर रहे थे तभी सड़क किनारे खड़े एक युबक पर पुलिस की नजर पड़ी जिससे वहां पर खड़े होने का कारण पूंछा तो उक्त सकपका गया और पुलिस को शक होने पर उक्त की जामा तलाशी लेने पर उसके पास से 15 लीटर अवैध कच्ची शराब वरामद हुई पुलिस द्वारा उक्त का नाम पूंछे जाने पर उसने अपना नाम बृजेन्द्र पुत्र जुगल कुमार निवासी कस्बा कोंच बताया जिसे पुलिस पकड़ कर कोतवाली ले आयी जहां पर पुलिस ने उक्त के खिलाफ मुकद्दमा संख्या 49/24 धारा 60(1)आवकारी एक्ट में मुकद्दमा दर्ज कर चालान कर दिया।
What's Your Reaction?






