बीमा दिलाने की मांग को लेकर तहसील कालपी में किसानों ने धरना देकर किया प्रदर्शन
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी(जालौन) बेमौसम बरसात व ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलो को शासकीय मदद तथा बीमा दिलाने की मांग को लेकर तहसील कालपी में किसानों ने धरना देकर प्रदर्शन किया। धरना स्थल में पहुँचे उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल को सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपकर प्रभावित किसानों को क्षतिपूर्ति करने की मांग उठाई है।
सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के आव्हान पर कदौरा एवं महेवा ब्लाक के किसान एकत्रित हुए। तहसील के चबूतरे में आयोजित धरने का नेतृत्व करते हुए संगठन के तहसील अध्यक्ष अजय पाल सिंह राजू मलथुआ ने कहा कि 2-3 मार्च को बेमौसम बरसात तथा ओलावृष्टि से मटर, मसूर, लाही, गेंहू आदि की फसलें बहुत अधिक प्रभावित हुई है। लेखपालों द्वारा मनमाने तरीके से सर्वे किया जा रहा हैं। किसान खून के आँसू रो रहा है लेकिन बर्बाद हुई फसलों को पर्याप्त सुविधा नही मिल रही हैं। धरना स्थल पर पहुँचे क्षेत्राधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार पचौरी के साथ उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल को कृषकों ने बताया कि विद्युत विभाग घरेलू बिल मनमाने तरीके से निकलकर संशोधन के नाम पर अधिक पैसा वसूला जा रहा है। कई बार कहने के बाद भी ग्रामीणों का अनुरोध पर ग्राम विकास अधिकारी व लेखपाल ग्राम पंचायत में हफ्ते 15 दिन में किसानों के साथ ना बैठकर कई समस्याएं उत्पन्न कर रहे हैं। शासन द्वारा कृषि यंत्रों में दी गई छूट के अनुसार कृषकों ने प्लाऊ जैसे यंत्र धनराशि देकर उठाए हैं, उसकी सब्सिडी अभी तक किसानों के खाते में नहीं भेजी गई है, भिजवाई जाए। किसान जायद की फसल मूंग उरद जैसी फसल को बचाने के लिए पूर्णतयः प्रतिबंध लगाया जाए और जहां भी सांड घूम रहे हैं, इनको व्यवस्थित किया जाए।
इस मौके पर ओम सिंह, जन्टर सिंह, सुरेश सिंह, सत्येंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, चंद्रपाल सिंह गुर्जर, सुरेंद्र, फज्जल खान, मुवीन, प्रयाग सेंगर, वीर सिंह बाबा, पप्पू, वीरेंद्र, उदय सिंह, भगवान स्वरूप, शम्मी, रामबाबू, मान सिंह, गुरमुख, नूर खान, विश्वनाथ आदि लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?