श्रीमद् भागवत महापुराण के प्रारंभ पर निकाली भव्य शोभा यात्रा

Mar 12, 2024 - 07:51
 0  122
श्रीमद् भागवत महापुराण के प्रारंभ पर निकाली भव्य शोभा यात्रा

 जिला संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन

एट जालौन  नगर पंचायत एट मे श्री संकट मोचन हनुमान जी महाराज की असीम कृपा से श्रीमद् भागवत सप्ताहिक सप्ताहिक ज्ञान यज्ञ प्रारंभ से पूर्व भव्य एवं विशाल शोभा यात्रा निकालीं गईं बताते चलें श्रीमद् भागवत महापुराण की कलश यात्रा में दर्जनों महिलाएं अपने सिर पर श्रद्धा से कलश स्थापित कर सुंदर एवं मधुर राधा कृष्ण के गीतों का गायन करते हुए कलश यात्रा की शोभा बढ़ती हुई चल रही थी गया तो डीजे सुंदर गीतों पर श्रद्धालु झूमते नाचते गाते शोभा यात्रा में सहभागिता करते हुए दिखे इस सोभा यात्रा में सुंदर घोड़े नृत्य करते हुए एवं सुसज्जित हंस पर विराजमान श्री भागवत आचार्य दीदी अर्पिता अविनाशी जी स्थान ( श्री अविनाशी गीता आश्रम वृंदावन धाम उरई एट ) शोभा यात्रा के साथ चल रही थी इस कथा के परीक्षित श्रीमती अमिता पत्नी आनंद कुरैले एट व कुशल मंच संचालक पंडित श्री अवधेश शास्त्री सैद नगर इस मौके पर कथा व्यास दीदी अर्पिता अविनाशी जी एवं पंडित श्री अवधेश शास्त्री मंच संचालक व कथा परीक्षित श्रीमती अमिताभ पत्नी आनंद कुरैले व नगर पंचायत एट के सेकड़ो श्रद्धालुओं ने सहभागिता की यह धार्मिक कार्यक्रम समस्त नगर पंचायत एट के श्रद्धालुओं की श्रद्धा भाव एवं सहयोग से प्रारंभ हुआ कलश यात्रा के साथ थाना कोतवाली एट से वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव मय हमराही फोर्स के मौजूद रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow