हाइटेंशन लाइन में पक्षी टकराने से खेतों में लगी आग

अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी/जालौन गर्मी का मौसम की वजह से आग लगने की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हो गई है। शुक्रवार को आटा गांव के खेत में आग लगने की घटना हो गयी ।आग बुझाने के लिए दमकल कर्मचारियों को पानी का छिड़काव करना पड़ा ।
अग्निशमन केंद्र कालपी के प्रभारी विनोद नायक ने बताया कि आता गांव में प्रेम नारायण तिवारी के खेतों के ऊपर से विद्युत किया हाई टेंशन लाइन निकली हुई है। बिजली लाइन के तार काफी नीचे निकली हुई हैं। शुक्रवार को लाइन में पक्षी के चपेट में आने से बिजली की चिंगारी खेत में गिर गई। फलस्वरूप खेतों में आग सुलगने लगी। आग की सूचना मिलने पर
अग्निशमन केंद्र कालपी के प्रभारी विनोद कुमार नायक के नेतृत्व में दमकल वाहन लेकर पहुंचे कर्मचारियों ने आग की घटना में काबू पा लिया।
दमकल कर्मचारियों की टीम ने आग बुझाई। आग बुझाने में रवि प्रकाश, मानवेंद्र सिंह, गोविंद कुमार, राजेश मिश्रा शिवकुमार मिश्र आदि फायरमैन के अलावा आसपास के ग्रामीण शामिल रहे।
फोटो - आग बुझाते दमकल कर्मचारी
What's Your Reaction?






