काशीराम आवासीय कॉलोनी में 335 आवंटियों को आशियाने के मिले प्रमाण पत्र

Mar 12, 2024 - 20:00
 0  58
काशीराम आवासीय कॉलोनी में 335 आवंटियों को आशियाने के मिले प्रमाण पत्र

कालपी(जालौन)  मंगलवार को नगर पालिका परिसर में मा. काशीराम शहरी आवासीय कॉलोनी कालपी में आयोजित समारोह में उपजिलाधिकारी तथा नगर पालिका अध्यक्ष ने 335 लाभार्थियों को आवासों को आवंटित करके प्रमाण पत्र सौंपे। आवासों के प्रमाण पत्र का लाभार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

नगर पालिका परिषद में आयोजित समारोह में प्रभारी अधिशासी अधिकारी/उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल ने कहा कि शासन के द्वारा आवास योजना के तहत जिन लाभार्थियों को आवास उपलब्ध कराए गए हैं, आवंटी लोग अपने आवासों तथा कॉलोनी में रहे तथा कालौनी में स्वच्छता का बेहतर वातावरण रखें। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न होती है। तो उसका समाधान कराया जाएगा। नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव ने कहा कि नगरवासियों तथा जरूरतमंदों के लिए पालिका के द्वारा योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं को प्राथमिकता तथा गतिशीलता से कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि माननीय काशीराम कॉलोनी में 744 आवास हैं, जिनमें वर्ष 2018 में 294 आवासों को आवंटित कर दिया गया था। आज 355 आवासों को आवंटित किया गया है। जिनमें 179 सामान्य वर्ग, 87 ओबीसी, 69 अनुसूचित वर्ग के है। इसी में 25 विधवा महिलाओं व 10 दिव्यांगों को भी शामिल किया गया है।। कार्यक्रम का संचालन एकाउंटेंट हरभूषण सिंह चौहान ने किया। 

इस मौके पर सभासद पप्पू, मोहम्मद निजाम, रियाजुल हक, खान बाबू, आशू यादव, राजू शेख, इकबाल अहमद, निर्माण लिपिक सरफराज बाबा, शिशुपाल सिंह यादव, रमेश यादव आदि लोग मौजूद रहें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow