हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम में प्राइमरी शिक्षा पर दिया जोर

Mar 12, 2024 - 19:58
 0  83
हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम में प्राइमरी शिक्षा पर दिया जोर

कालपी ( जालौन) मंगलवार को बेसिक शिक्षा बीआरसी कार्यालय कालपी के सभागार में ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला हमारा आंगन हमारे बच्चे का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि के रूप में पधारे पूर्व विधायक माननीय श्री नरेंद्र सिंह जादौन ने नौनिहालों की शिक्षा पर प्रकाश डाला।

पूर्व विधायक ने दीप प्रज्वलित कर के कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी सुनील सिंह राजपूत ने बेसिक शिक्षा विभाग के चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। अभिलाष तिवारी , ए आर पी राजकुमार सिंह , मनीष राज , अरविंद सिंह ब्लॉक एमआईएस मिथुन प्रजापति ने कार्यक्रम के बारे में जानकारियां दी।

मुख्य अतिथि नरेंद्र सिंह जादौन जी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहां कि बच्चो को जन्म देनी वाली मां जन्म देती है पालन करती है लेकिन आगनवाड़ी मां उसे समाज में जिम्मेदारी और सामाजिक विकास से परिचित कराती है । आगनवाड़ी बहिने आज बहुत जिम्मेदारी से कार्य कर रही है। बच्चो के प्राथमिक विकास के लिए उनका योगदान अतुलनीय है । खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार राजपूत ने कहा कि आज आगनवाड़ी केंद्रों को प्री प्राइमरी स्तर पर मजबूत किया जा रहा है। विभाग की तरफ से कई पुस्तके भेजी जा रही है । एसआरजी अभिलाष तिवारी ने आगनवाड़ी केंद्रों में होने वाले परिवर्तनों पर प्रकाश डाला वहीं एआरपी मनीष राज ने आंगनवाड़ी केन्द्र में जा रही पुस्तको, टीएलएम, रीडिंग कॉर्नर , संदर्शिकाओ की जानकारी दी । एआरपी राजकुमार ने कोलोकीटिड आगनवाड़ी केंदो के नए रूप एवम शिक्षा विभाग के साथ मिलकर किस प्रकार बच्चों के विकास की रूपरेखा बनाई गई हैं प्रकाश डाला । कार्यक्रम में महेवा ब्लॉक के नेट परीक्षा में सफल छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए गए । बीआरसी से ब्लॉक लिपिक राजेश राठौर,राजीव त्रिपाठी , ब्रजभूषण तिवारी,खालिद अंसारी

कोमेश , शिवम, प्रियस, तिलककांत, सुमित , लक्ष्मी , आदि कार्यक्रम का संचालन प्रताप भानू यादव ने किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow