स्मार्ट फोन पाकर खिले छात्र-छात्राओं के चेहरे।

Dec 1, 2023 - 08:58
 0  27
स्मार्ट फोन पाकर खिले छात्र-छात्राओं के चेहरे।

 व्यूरो रिपोर्ट जालौन    

उरई जालौन  पंडित श्रवण कुमार द्विवेदी महाविधालय जगम्मनपुर में बुधवार को प्रदेश सरकार की योजना स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण के तहत छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए गए। 

बुधवार को पंडित श्रवण कुमार द्विवेदी महाविद्यालय में छात्र छात्राओं को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत स्मार्टफोन का वितरण किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रामपुरा चेयरमैन गायत्री वर्मा ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।स्मार्टफोन पाकर छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह देखा गया। वहीं, वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं से उक्त फोन के माध्यम से ज्ञान अर्जन करने का आह्वान किया। कालेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलन कर किया गया। मुख्य अतिथि रामपुरा चेयरमैन गायत्री वर्मा ने कहा कि छात्र-छात्राएं देश के भविष्य के निर्माता हैं। जिसका प्रारंभ अच्छे संस्कार और शिक्षा से होता है। प्रदेश सरकार ने छात्रों के अध्ययन को सुगम बनाने यह कदम उठाया है। छात्रों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने के लिए सरकार द्वारा निशुल्क स्मार्टफोन प्रदान किए गए हैं। कॉलेज के प्रधानाचार्य ने छात्रों से आह्वान किया कि स्मार्टफोन का सदुपयोग कर अपनी शिक्षा को बेहतर बनाएं। इस अवसर पर कालेज के 350 के लगभग छात्र-छात्राओं को फोन वितरित किए गए। 

     उक्त मौके पर महाविद्यालय के प्रबंधक पंडित श्रवण कुमार द्विवेदी,रामपुरा चेयरमैन गायत्री वर्मा, चेयरमैन प्रतिनिधि मगन,जाविद खान, सहित विद्यालय के स्टाफ के साथ साथ विद्यालय की छात्र छात्राएं मौजूद रही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow