बोहदपुरा के जंगल से किया जा रहा अवैध मिट्टी खनन का धंधा
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) शहर कोतवाली क्षेत्र का ग्राम बोहदपुरा का जंगल अवैध मिट्टी खनन का अड्डा बनता जा रहा है। रात के समय दर्जनों की संख्या में अवैध मिट्टी लदे ट्रैक्टर निकलते हुए देखे जा सकते है।सूत्रों की अगर माने तो अवैध मिट्टी खनन का कार्य ग्राम बोहदपुरा के ही दबंग द्वारा करवाया जा रहा है। उक्त दबंग मिट्टी खनन माफिया की ऊचे स्तर पर मजबूत पकड़ मानी जाती है जिसकी बजह से मिट्टी खनन माफिया के ऊपर अधिकारी हाथ डालने से भी कतराते हुए नजर आ रहे है।सूत्र तो यहां तक बताते है कि हर रात में बोहदपुरा के जंगल में मिट्टी खोदने के लिए ठेकेदार की जेसीबी मशीनें गरजती हुई दिखाई दे सकती है। अवैध तरीकें किये जा रहे मिट्टी के चलते जंगल में लगे पेड़ पौधों को मिट्टी ठेकेदार द्वारा नहीं बख्शा जा रहा है।इसके बाद भी प्रशासन के जिम्मेदार लोग मिट्टी खनन माफिया के खिलाफ कार्यवाही करने से कतराते हुए देखे जा सकते है। यहीं कारण है मिट्टी खनन माफिया के हौसले बुलंद होते जा रहे है।
What's Your Reaction?