पुलिस के फ्लैग मार्च से पंचनद धाम क्षेत्र के गांव में लोगों में दहशत और कौतूहल

वीरेंद्र सिंह सेंगर
पंचनद धाम औरैया:- आज जनपद के सुदूरवर्ती बीहड़ी क्षेत्र के पांच नदियों के पवित्र संगम पंचनंद धाम क्षेत्र के अति महत्वपूर्ण जुहीखा गांव में पुलिस प्रशासन और अर्ध सैनिक वालों ने आगामी त्योहार विशेष रूप से आगामी चुनाव, होली, मुस्लिम त्योहार और केंद्र सरकार द्वारा सीसीए ( विशेष नागरिकता अधिनियम) के परिपेक्ष में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए पैदल फ्लैग मार्च निकाला जिससे ग्रामीणों में अचानक हुए इस फ्लैग मार्च से कौतूहल के साथ-साथ दहशत भी छा गई जबकि यह फ्लैग मार्च मात्र हर जगह कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए किया गया जिसमें थाना आयाना तथा पुलिस चौकी बबाईन के साथ-साथ अर्ध सैनिक बलों ने हिस्सा लिया।
बताते चलें कि आज जनपद की तहसील अजीतमल अंतर्गत थाना अयाना की चौकी बबाईन अंतर्गत पांच नदियों के पवित्र संगम पंचनद धाम पर स्थित ग्राम जुहीखा में उस समय लोगों में उत्सुकतावश भय देखा या जब लगभग दो दर्जन पुलिस और अर्ध सैनिक बलों के बूटों से गांव की गलियां गूंजने लगीं जिससे लोगों में दहशत और कौतूहल छा गया लेकिन पता चला कि हर जगह कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए अर्ध सैनिक बलों के साथ-साथ पुलिस प्रशासन फ्लैग मार्च कर लोगों में विश्वास काम करना चाहता है।
What's Your Reaction?






