पांच नदियों के पवित्र संगम पंचनद धाम क्षेत्र में मानसून की आहट, सुबह से ही बारिश शुरू
वीरेंद्र सिंह सेंगर
पंचनद धाम औरैया। संपूर्ण देश के एकमात्र धार्मिक, ऐतिहासिक, पौराणिक सुप्रसिद्ध पांच पवित्र नदियों यमुना, चंबल, सिंध, पहूज और कुंवारी के पवित्र संगम पर स्थित पंचनद धाम क्षेत्र में आज सुबह से ही बादलों ने अपना डेरा डाला और लगातार बारिश शुरू हुई।
जैसा कि बताया जा रहा था कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ ही दिनों में मानसून दस्तक देने वाला है उसी के तहत आज इस क्षेत्र में जबरदस्त सुबह से बारिश का आगाज हुआ लेकिन वहीं कुछ लोगों का कहना है कि अभी भी तूफान पिपरजांय का असर है लेकिन जो भी हो इस बारिश से जहां गर्मी से लोगों को राहत मिली वहीं किसानों को चेहरों पर खुशी दिखाई दे रही है क्योंकि इस समय खेती किसानी का समय चरम पर चल रहा है जिसमें बारिश का होना अति आवश्यक है, क्योंकि चंबल वैली पंचनद धाम क्षेत्र में आज भी किसानों की खेती के बीहड़ी क्षेत्रों में होने के कारण ऊंची - नीची और ऊबड़-खाबड़ होने के साथ-साथ लगभग 60% जमीन आज भी सरकारी नलकूपों,नहर और बंबों के आभाव में सरकार की अनदेखी के चलते अभी भी असिंचित है जो सिर्फ बारिश पर ही आधारित है इसलिए इस क्षेत्र में बारिश हमेशा ही किसानों के लिए वरदान साबित होती है जिससे किसान खुश नजर आ रहे हैं।
What's Your Reaction?