शिव महापुराण की निकली कलश यात्रा में उमड़ा जन सैलाब
कोंच(जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम पन्यारा में ग्राम वासियों के सहयोग से प्राचीन शिव मंदिर प्राँगढ़ में शिव महापुराण कथा का आयोजन प्रस्तावित है जिसकी कलश यात्रा दिन शुक्रवार को मुहल्ला पटेल नगर स्थित रामकुण्ड से कलशों में जल भरकर बड़े ही धूमधाम से कलश यात्रा प्रारम्भ हुई और यह कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ मुख्य मार्ग से होते हुए ग्राम पन्यारा स्थित प्राचीन शिव मंदिर प्राँगढ़ में विश्रामित हुई जहां पर शिव महापुराण के कथा वाचक वृन्दावन धाम से पधारे विद्वान पं नंद किशोर तिवारी ने उपस्थित जन समूह को विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन कर कथा का रसपान कराया कथा में पारीक्षत की भूमिका का चौ. यश कुमार पटेल व उनकी पत्नी शालिनी पटेल निर्वहन किया इस दौरान कार्यक्रम व्यबस्था में राजीब अभि अनिरुद्ध धर्मेंद्र रविन्द्र सन्तोष बाबा जानकी लम्बरदार रामशंकर रामराजा पटेल पन्ना दादी मिस्टर बिक्की श्रीबास्तव हर्षित रामेंद्र प्रह्लाद सिंह जीतेन्द्र बाबू सुशील यादव राम चरण पप्पू लखन सिंह राम नरेश झा मुन्नी देवी आरती वर्षा प्रभा कामर्स उमेश महावीर पांडेय सहित तमाम भक्तगण लगे रहे।
What's Your Reaction?