हाफिज कारी मुअज्जम साबरी साहब को 1 लाख 65 हजार मिला नजराना

Mar 18, 2024 - 06:44
 0  9
हाफिज कारी मुअज्जम साबरी साहब को 1 लाख 65 हजार मिला नजराना

महोबा । शहर के दारूल उलूम गौसिया रजविया मिल्कीपुरा में पांच रोजा कुरान-ऐ-पाक मुकम्मल हुआ। हाफिज व कारी मुअज्जम साबरी साहब ने तारबीह सुनाई कुरान मुकम्मल होने की खुशी में नौजवान कमेटी ने 1 लाख 65 हजार रूपये नजराना पेश किया गया और हाफिज शकील साहब को 61 सौ नजराना किया गया । हाफिज व कारी इकबाल साहब ने बड़ा ही अच्छा ब्यान किया और शहर के जिम्मेदार हुफ्फाज व कुर्रा ने शिरकत की जिसमें हाजी हाफिज अब्दुल खालिक साहब, मौलाना शाकिर साहब, कारी गुलाम गौस, न्याज भाई लम्बरदार, अल्काफ भाई, शेरू भाई, अरशद भाई, इसरार मेजर साहब, आदि मौजूद रहे। सैय्यद फरमान अली, सैफ खान, जेहब अनस,आमिर खान मेम्बर, काजी आमिल उद्दीन, सैय्यद तामीर उद्दीन, रिजवान चिश्ती, इसरार मेम्बर,शाहरूख, शहबाज लम्बरदार, चांद बाबू, फैसल खान, सिराज खान, रईस उल्ला, जुबैर अली, सैय्यद मुजाहिब अली, जाफिर, जफर, साबिर,अयाज आदि शामिल रहे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow