6 परीक्षाकेन्द्रों पर चकदे जालौन 50 स्कॉलरशिप टेस्ट का हुआ सफल आयोजन

Mar 18, 2024 - 06:48
 0  26
6 परीक्षाकेन्द्रों पर चकदे जालौन 50 स्कॉलरशिप टेस्ट का हुआ सफल आयोजन

जिला संवाददाता के 0 के श्रीवास्तव जालौन 

उरई, जालौन। गिलेक्सी क्लासेस की उरई शाखा द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रविवार को "चक डे 50" का सफल आयोजन किया गया। जिसमें जालौन जिले के 1100 से अधिक विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस परीक्षा का परिणाम 20 मार्च को गैलेक्सी क्लासेज के करमेर रोड सेंटर पर घोषित किया जाएगा। गैलेक्सी क्लासेज के प्रबंधन ने बताया कि विजन आईएएस का एक उपक्रम गिलेक्सी क्लासेस अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए 2017 से लगातार विद्यार्थियों के उचित मार्गदर्शन एवं उत्साहवर्द्धन हेतु प्रत्येक वर्ष स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन करता रहा है। इस परीक्षा के माध्यम से चयनित विद्यार्थियों का गैलैक्सी क्लासेस के द्वारा उचित मार्गदर्शन एवं शिक्षण प्रदान किया गया। जिसके फलस्वरूप जनपद जालौन के लगभग 50 से अधिक विद्यार्थी आज सरकारी नौकरी पर कार्यरत हैं।

इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी गिलेक्सी क्लासेस द्वारा उरई में चक डे 50 स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन जनपद जालौन के 6 अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर सफलतापूर्वक किया गया। इस स्कॉलरशिप टेस्ट के माध्यम से शीर्ष 50 एसएससी 30 और बैंक 20 विद्यार्थियों को निःशुल्क कोचिंग एवं पठन सामग्री प्रदान की जाएगी। गैलेक्सी प्रबंधन का कहना है कि प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को कोचिंग का खर्च वहन करने में वित्तीय चुनौतियों और कठिनाई का सामना करना पड़ता है इसलिए गिलेक्सी क्लासेस इस परीक्षा के माध्यम से प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप प्रदान करके उन्हें प्रोत्साहित करना चाहता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow