पूर्वमंत्री नारायणदास अहिरवार को जालौन लोकसभा सीट से, प्रत्याशी बनाए जाने पर बसपा में मची खलबली

अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन) बुंदेलखंड जालौन जिले समाजवादी पार्टी सहयोगी दलों से गठबंधन जालौन गरौठा भोगनीपुर सीट से बहुजन समाज पार्टी के पुराने मिशनरी और बसपा के ईमानदार लगनशील और कार्यकर्ताओं के रूप में और महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी निभाने वाले पूर्वमंत्री नारायणदास अहिरवार को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तथा सहयोगी गठबंधन ने अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है। उरई निवासी पूर्व मंत्री नारायण दास अहिरवार को प्रत्याशी घोषित होते ही गठबंधन से जुड़े दलों के कार्यकर्ताओं ने, जालौन पुखरायां, भोगनीपुर, कालपी, कदौरा, कोच, कोटरा, नदीगांव, शहदनगर, उसरगाँव, आटा, जोल्हुपुर मोड़, छौंक, कुइया मौंकरी आदि गांव और शहरों में खुशी की लहर दौड़ गई और सभी ने लड्डू बांटकर हाईकमान के फैसले का जोरदार स्वागत किया। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में तो पूर्व मंत्री नारायणदास के नाम की घोषणा से जश्न जैसा माहौल देखा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी में पूर्वमंत्री नारायणदास अहिरवार वैसे तो 2017 के विधानसभा चुनाव के बाद से ही जुड़ गये थे लेकिन 2022 के चुनाव के पहले उन्होने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। पार्टी ने उनकी सादगी एवं सरल व्यवहार को लेकर समाजवादी पार्टी ही नही गठबंधन में शामिल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच खुशियां मनाई जा रहे हैं और बसपा का मिशनरी कार्यकर्ता होने कारण उन्हे लोकसभा चुनाव में इसका भरपूर लाभ मिलने की संभावना व्यक्त की जा रही है। और पूर्व मंत्री नारायण दास अहिरवार को प्रत्याशी बनाए जाने पर दलित वोटरों ने खुशी व्यस्त करते हुए खुशियां मनाई अब सूत्रों के मुताबिक बसपा के कार्यकर्ताओं से जानकारी मिल रही है कि दलित वोट बसपा को वोट न देकर पूर्व मंत्री नारायण दास अहिरवार को वोट दिया जायेगा जिससे दलित समाज का उत्थान हो सके।
What's Your Reaction?






