गांव के अंदर से शराब ठेका हटवाने के लिए महिलाओं ने किया प्रदर्शन
वयूरोचीफ के के श्रीवास्तव जालौन
उरई (जालौन)। चुर्खी थाना क्षेत्र के अंर्तगत ग्राम विनौरा वैध निवासी दयाल सिंह, बृजेंद्र, भागीरथ, फिरोज, रविन्द्र, छुन्ना गुर्जर, ममता देवी, उमादेवी, प्रीती, चांदनी, पीरबानो, सावित्री, कमरुन, जगरानी सहित अन्य ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए बताया कि गांव के अंदर वस्ती में स्कूल के पास रामशंकर पुत्र छोटे लाल के मकान में देशी शराब का ठेका खुला है जिसमें पूरे दिन के साथ आधी रात तक अराजकतत्वों का जमावड़ा बना रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि कई शराबी तो नशे की हालत में गालीगलौज करने के साथ ही वहां से निकलने वाली लड़कियों और महिलाओं के अशलील हरकतें करने से नहीं चूकते है। जिससे पूरे गांव का माहौल खराब होता जा रहा है।जबकि स्कूल, मंदिर के आसपास शराब का ठेका खोलना निषिद्ध किया गया है।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि जनहित शराब का ठेका गांव के अंदर से हटवाया जाये।
What's Your Reaction?