संदिग्ध परिस्थितियों में हुई युवक की मौत

वयूरोचीफ के के श्रीवास्तव जालौन
उरई (जालौन) डकोर थाना क्षेत्र के टिमरो गांव निवासी स्वर्गीय राजकुमार के पुत्र हेमंत ठाकुर उर्फ बेटू (28) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में रविवार की देर रात गांव के पास सड़क किनारे पड़ा मिला। शव देख गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची डकोर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं हेमंत की मौत को लेकर लोग अलग-अलग अटकलें लगा रहे हैं। मृतक की छाती और अन्य अंगों पर मिले चोटों के निशानों से ग्रामीण इसकी मौत का कारण किसी अज्ञात वाहन की टक्कर भी बता रहे हैं। वहीं मामले को लेकर प्रभारी निरीक्षक राजेश पाल सिंह का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, रविवार को देर रात अंधेरे में कोई वाहन ने टक्कर मारी है। जिससे उसकी मौत हुई है। पुलिस वाहन की खोज कर, मामले की जांच कर रही है। परिजनों की ओर से प्रार्थना पत्र आने पर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
What's Your Reaction?






