विज्ञान एक्सपोजर विजिट में छात्रों ने देखा तारा मंडल

Mar 20, 2024 - 18:34
 0  30
विज्ञान एक्सपोजर विजिट में छात्रों ने देखा तारा मंडल

अमित गुप्ता

उरई जालौन

उरई ( जालौन) एक दिवसीय विज्ञान एक्सपोजर विजिट के तहत ब्लॉक महेवा के छात्रों को झांसी विजिट कराया गया जहां पर विज्ञान से संबंधी एवम पुरातत्व से संबंधी जानकारी प्राप्त की गई झांसी में सर्वप्रथम विज्ञान एक्सपोजर विजिट झांसी का किला पहुंचा , जहां पर रानी लक्ष्मी बाई का किला देखा, बच्चो ने कहा की आज तक किताब और कहानियों में किले की बातें सुनी थी ,आज हकीकत से रूबरू हुए। बच्चो की मिली बुक लेट में उन्होंने यहां के इतिहास को लिखा, उन स्थानों को भी देखा जो 1857 की क्रांति की कहानी को बयां करते थे , किले के निर्माण और उसकी गौरव गाथा को शिक्षको के द्वारा बताया गया। किस प्रकार झांसी में रानी लक्ष्मी बाई ने युद्ध किया अंग्रेजो को ललकारा और कहा था मैं अपनी झांसी किसी को नहीं दूंगी। युद्ध करते हुए रानी लक्ष्मी बाई शहीद हों गई। बच्चो ने किले में रखी तोपें भी देखी और इनका किस प्रकार पूर्व में प्रयोग होता था जानकारी प्राप्त की ।

इसके बाद पार्क में जाकर बच्चो ने झूलों का आनंद लिया। सभी छात्र झांसी संग्रहालय पहुंचे जहां पर पुराने जमाने की मुद्रा, हथियार,कपड़े, मूर्तियों औजार, सिक्के, डाक टिकट , तोप का सामान आदि देखे अब मुजियम आधुनिक हो रहा है डिजिटल डायरी, और वीआर कैमरे से देखने का नजरिया ही बदल गया, लेकिन इस विजिट की सबसे शानदार जो बात रही नया तारामंडल जो अब झांसी में बन गया । छात्रों ने बिंग बैंग थ्योरी से लेकर सुदूर अंतरिक्ष की सैर की, सौर मंडल परिवार से परिचित हुए और 3डी के माध्यम से डिजिटल शो देखा, जो अदभुत, अकल्पनीय , शानदार अब बुंदेलखंड के निवासी प्रयागराज के आनंदभवन में बने तारा मंडल का आनंद झांसी में ले सकते है । तारा मंडल में कई जॉन बने है जिसमे अलग अलग विषय की जानकारी दी गई है । इसरो का भी एक कार्यक्रम है जिसमें इसरो की स्थापना से लेकर आज तक के चंद्रयान, मंगलयान की जानकारी दी गई साथ में प्राचीन भारत के विज्ञानिको, दार्शनिको के अविष्कारों खोजो सिद्धान्त की जानकारी दी गई। विजिट का नेतृत्व ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी श्री सुनील कुमार राजपूत जी ने किया, साथ में एआरपी राजकुमार, हरिओम द्विवेदी मनीष राज शिक्षक मंडल से प्रताप भानू यादव , श्री देवेन्द्र कुमार , नंपवन कुमार निरंजन, भरत लाल , श्रीमती छाया परमार , श्रीमती नीलम यादव , श्रीमती उमा यादव , एमआईएस ब्लॉक महेवा मिथुन प्रजापति रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow