होली के त्यौहार के मद्देनजर क्राइम इंस्पेक्टर ने किया बैंकों का निरीक्षण
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी/जालौन प्रभारी निरीक्षक कालपी कामता प्रसाद और अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक मो अशरफ ने कालपी शहर की विभिन्न बैंकों का निरीक्षण किया और संदिग्ध लोगों से कड़ाई से पूँछतांछ की इतना ही नहीं लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया और कहा कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति कही भी खड़ा दिखाई दे तो तत्काल पुलिस को सूचित करें पुलिस आपकी सेवा में तत्पर है।
आज अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक मो. अशरफ मय हमराहियों के बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, स्टेट बैंक, एच डी एफ सी बैंक आदि में पहुंचे और वहां आने जाने वालों को चेक किया रजिस्टर में आगंतुको के साईन चेक किये बाहर अनावश्यक खड़े लोगों से पूंछतांछ की अंदर इंतजार कर रहे लोगों से सवाल जबाव किये और बैंक में लगे सुरक्षा कर्मियों से अपने हुनर को साझा किये। उन्होंने कहा कि होली एक बड़ा त्यौहार तो है ही फिर लोकसभा चुनाव तो महापर्व है इसी को लेकर चेकिंग अभियान अब लगातार जारी रहेगा बस आम जनमानस का सहयोग चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि हर बैंक में हिदायत दे दी गई है कि जितना जरूरी अंदर परिसर के कैमरों का चालू रखना है उतना ही आवश्यक बाहर लगे कैमरों को भी चालू रखना है ताकि हर आने जाने वाले पर पूरी निगरानी रखी जा सके बाकी जगह जगह कैमरे निगरानी कर रहे हैं यदि कोई भी कही भी शरारत करते पाया गया तो उसकी खैर नहीं होगी इसलिए हिल मिल कर होली का त्यौहार मनाएं और निष्पक्ष चुनाव कराने में पुलिस का सहयोग करें।
What's Your Reaction?