इटौरा की मदिरा की दुकान में ओवररेटिंग बिक्री का मामला पकड़ा

Jan 1, 2025 - 19:07
 0  100
इटौरा की मदिरा की दुकान में ओवररेटिंग बिक्री का मामला पकड़ा

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन

कालपी/जालौन नये वर्ष में चैंकिंग के दौरान तहसील कालपी के आबकारी निरीक्षक मुकेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित देशी, अंग्रेजी बियर तथा मदिरा की दुकानों में चैकिंग अभियान चलाया गया। टीम के द्वारा ग्राम इटौरा में एक मदिरा की दुकान में ओवररेटिंग में मदिरा बेचने का मामला पकड़ कर कार्यवाही की गई। 

 बीती शाम को आबकारी अधिकारी मुकेश प्रताप सिंह तथा आबकारी विभाग के कर्मचारियों ने कालपी नगर क, आटा, इटौरा,जोल्हूपुर मोड़ आदि स्थानों में स्थित देसी तथा अंग्रेजी ,वियर आदि शराब की दुकानों में चेकिंग अभियान चलाया। दुकानों में शराब के स्टॉक का निरीक्षण तथा गणना करके रजिस्टर तथा अभिलेखों से मिलान किया। इस दौरान बोतलों तथा पैकेटों की सील की चैकिंग तथा टेस्ट किया गया। वहीं आबकारी अधिकारी मुकेश प्रताप सिंह ने लाइसेंस धारकों को हिदायत दी कि दुकानों में रेट लिस्ट का साइन बोर्ड लगाने की हिदायत दी।दुकानों में मुखबिर को भैजकर शराब की गोपनीय तरीके से खरीददारी तथा टेस्ट परचेसिंग भी कराई गई । ग्राम इटौरा की दुकान में एक मामला ओवररेटिंग का पकड़ा गया ‌उन्होंने दुकानदार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

फोटो- शराब की दुकानों की चैकिंग करते आबकारी अधिकारी तथा टीम

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow