होली पर्व के पूर्व बाज़ारों में नहीं दिखाई दी रौनक, ग्राहकों की आश में बैठे दिखाई दिए दूकानदार
वीरेंद्र सिंह सेंगर
औरैया। संपूर्ण राष्ट्र में एकमात्र पवित्र और धार्मिक महत्व के होली पर्व पर बाजार खरीदारों की कमी से सुनसान नजर आए जिससे दूकानदार खरीदारी को लेकर चिंतित नजर आए।
बताते चलें कि जहां त्योहार आते ही बजारों में ग्राहक और खरीददारों की अक्सर भीड़ देखी जाती है लेकिन इसबार बाजारों में खरीददार न पहुंचने से बाजारों से रौनक गायब दिखाई दी तथा वहीं दूकानदार भी कम खरीददारी होने से मायूस नजर आए बताते हैं इस समय किसान तिलहन की फसलों की कटाई मड़ाई आ जाने और वहीं मॉनसून के लगातार बदलते तेवर के कारण किसान लगातार खेतों में व्यस्त हैं।
What's Your Reaction?