श्रृंगी ऋषि की मूर्ति स्थापना के साथ साथ दुर्गा सप्तशती और महामृत्युंजय मंत्र का किया जा रहा जाप
वीरेंद्र सिंह सेंगर
पंचनद धाम औरैया। जनपद औरैया के ही नहीं बल्कि संपूर्ण देश में तीन जनपद इटावा औरैया और जालौन की सीमा पर स्थित पांच नदियों के संगम पवित्र वचन नाथ धाम पर मां कर्णावती मंदिर पर इस समय 31 कुंडी सहस्त्र चंडी यज्ञ का भव्य आयोजन चल रहा है जिसमें सेंगर वंश के कुल की उत्पत्ति करने वाले श्रृंगी ऋषि महाराज की भव्य मूर्ति की स्थापना भी होगी।
बताते चलें कि इस स्थान पर दानी राजा कर्ण की कर्म स्थली जो यमुना नदी तट पर स्थित पवित्र करन खेरा मंदिर जहां एक समय राजा दानी कर्ण की राजधानी थी जहां वह अपनी आराध्या मां कर्णावती को खुश कर सवा मन सोना प्राप्त कर गरीब जनता को बांटा करते थे इसी की जानकारी होने पर उज्जैन नरेश वीर विक्रमादित्य को जब पता चला तो उन्होंने यहां पर अपने को राजा कर द्वारा की जाने वाली क्रिया के अनुसार तेल की खोलते हुए कड़ाव में डालकर मां के द्वारा अमृत प्रदान कर जीवित किया गया तथा मांगी गई वरदान मैं उज्जैन चलने की ज़िद की जिस पर मां ने अपने ऊपर के हिस्से को उज्जैन में हरसिद्धि माता के नाम से पूजने वाले स्थान पर जाने का वचन दिया जहां आज भी महाकाल के ही पास विराजमान हरसिद्धि माता मंदिर के नाम से पूजीं जातीं हैं।
बताते चलें कि इस आयोजन को मां कर्णावती दरबार को पुनः जागृत करने वाले परम विभूषित संत महाराज बजरंग दास जी के शिष्य शंकर दास जी द्वारा बड़े ही भव्यता के साथ करवाया जा रहा है जिसमें स्थान के महंत रामदास और लाला बाबा का भी भरपूर सहयोग चल रहा है वही श्रृंगी ऋषि की स्थापना को लेकर संपूर्ण सेंगर घार (क्षेत्र) में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है वही इस आयोजन को विधिवत कर्मकांड तरीके से समापन हेतु प्रकांड विद्वान ब्राह्मणों को बुलाया गया है जो बराबर दुर्गा सप्तशती एवं महामृत्युंजय मंत्र का पाठ कर रहे हैं।
ज्ञात हो कि इस आयोजन में रात्रि के समय दूरदराज से शुरू ख्यात रामलीला मंचन करने वाले कलाकारों द्वारा रामलीला का सफल मंचन किया जा रहा है जिसमें आज रात्रि को धनुष भंग के बाद परशुराम लक्ष्मण संवाद का भरपूर लोगों ने आनंद लिया तथा इस आयोजन का दिनांक 13.06.2023 को समापन एवं महा भंडारा होगा जिसमें संपूर्ण क्षेत्र से लाखों लोगों के हिस्सा लेने की कयास लगाए जा रहे हैं क्योंकि पांच नदियों के संगम पर स्थित होने के कारण इस स्थान पर आयोजन की भव्यता और भी बढ़ जाती है।
What's Your Reaction?