काठमांडू से चरस लाकर यूपी, एमपी, राजस्थान और मुंबई में तस्करी करने वाले गिरोह के दो शातिर तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
वीरेंद्र सिंह सेंगर
इटावा। देर से मिली खबर के अनुसार जनपद में अवैध रूप से चरस ले जा रहे तस्करों को गिरफ्तार किया गिरफ्तार तस्करों के पास से 4 करोड़ 85 लाख रुपए कीमत की 37 किलो अवैध चरस, एक तमंचा दो जिंदा कारतूस, एक लग्जरी कार, चार मोबाइल फोन, एक एटीएम कार्ड, एक पैनकार्ड बरामद हुआ है।
गौर तलब हो कि गिरफ्तार तस्कर कानपुर जनपद के निवासी हैं जिन्हें थाना जसवंतनगर पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान की गिरफ्तारी की गई।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने तस्करों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पच्चीस हजार रुपए का इनाम दिया।
What's Your Reaction?