पुरानी पेंशन बहाली को लेकर जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा

Aug 10, 2024 - 16:10
 0  25
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा

वीरेंद्र सिंह सेंगर 

इटावा। कल इटावा में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय आव्हान पर पुरानी पेंशन बहाली सहित अपनी 23 मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री को प्रेषित किया गया। शिक्षकों द्वारा बाइक जुलूस निकालने के उपरान्त ज्ञापन सौंपा गया। 

उक्त आशय की एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए प्रदेशीय मंत्री कवि डॉ कमलेश शर्मा , जिलाध्यक्ष राजीव गोयल तथा जिला मंत्री देवेश शर्मा ने बताया कि प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री/ जिलाध्यक्ष श्री विनोद यादव अपने समस्त पदाधिकारियों के साथ आन्दोलन करने का समर्थन दिया। बाइक रैली में गरिमामयी उपस्थिति रही दूसरे चरण में माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी इटावा के माध्यम से प्रेषित किया गया। बाइक रैली में कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र दीक्षित, प्रमोद शाक्य, दिनेश वर्मा, पंकज दीक्षित, अजय विक्रम सिंह, सतेन्द्र नाथ एवं श्याम सिंह आदि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow