अंतर्जनपदीय शिक्षक संघ ने किया नवनयुक्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों का स्वागत

Apr 7, 2024 - 17:32
 0  32
अंतर्जनपदीय शिक्षक संघ ने किया नवनयुक्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों का स्वागत

वीरेंद्र सिंह सेंगर 

 इटावा। आज दिनांक अप्रैल 2024 को अंतर्जनपदीय शिक्षक वेलफेयर एसोसियेशन उत्तर प्रदेश व जनपद इटावा के तत्वाधान में प्रदेश महामंत्री/जिलाध्यक्ष संजीव कुमार यादव एवम् संगठन के पदाधिकारियों के नेतृत्व में जनपद इटावा में अन्य जनपदों से स्थानांतरित होकर आए खण्ड शिक्षा अधिकारियों गिरीश कुमार व अनुपम शुक्ला का बीएसए कार्यालय के सभागार में भव्य स्वागत समारोह कियागया।

बताते चलें कि इस भव्य स्वागत समारोह में संगठन के तमाम पदाधिकारियों, शिक्षकों ने उनका माल्यार्पण कर प्रतीक चिन्ह भेंट कर संगठन की पट्टिका व शॉल उड़ाकर सम्मान किया,इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री/जिलाध्यक्ष संजीव कुमार यादव ने दोनों खण्ड शिक्षा अधिकारियों के जनपद इटावा में सफलतम कार्यकाल की कामना की तथा संगठन व शिक्षकों के स्तर से शिक्षक छात्र विद्यालय हित में उन्हें पूर्ण सहयोग की बात कही,इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी बसरेहर अनुपम शुक्ला ने कहा कि वे सदैव शिक्षक हित में कार्य करेंगे तथा किसी भी शिक्षक को उनके स्तर से विभागीय कार्य में किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।वहीं खण्ड शिक्षा अधिकारी जसवन्तनगर गिरीश कुमार ने संगठन द्वारा भव्य स्वागत समारोह की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षकों समस्याओं का ब्लॉक स्तर पर ससमय प्रभावी निस्तारण किया जाएगा,शिक्षिकाओं की चाइल्ड केयर लीव,मेडिकल लीव आदि कार्य बिना किसी सिफारिश के समय से किए जायेंगे जिससे संगठन उनकी तरफ से शिक्षक समस्या के समाधान पर पूर्णतः आश्वस्त रहे। दोनों अधिकारियों ने शिक्षकों से अपील की कि वे विद्यालयों में शैक्षिक वातावरण को बेहतर बनाए रखते हुए शासन की मंशा अनुरूप जल्द से जल्द अपने अपने विद्यालय निपुण करें।तथा सभी शिक्षकों के साथ सदैव सहयोगात्मक रहने की बात की।इस अवसर पर स्वागत समारोह में प्रदेश महामंत्री,जिलाध्यक्ष संजीव कुमार यादव के साथ संगठन के पदाधिकारी जिला मंत्री विनय कुमार,कोषाध्यक्ष सुमति नारायण दीक्षित,उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार,उपाध्यक्ष कवल किशोर,महिला उपाध्यक्ष पारुल गुप्ता, उपाध्यक्ष स्वीटी मथुरिया, संगठन मंत्री उमाकांत,संजय पाठक,नीरज पाल, संघ प्रवक्ता प्रभाकर बघेल,मीडिया प्रभारी विवेकराज दुबे,अध्यक्ष बढ़पुरा सचिन दुबे,अध्यक्ष बसरेहर विनय कुमार,सचिन दुबे,खुशनुमा बानो,संजय सिंह,साधना दिवाकर,कुसुम शर्मा,भारती देवी,अभिलाषा यादव,आरती शर्मा, अनीता धाकरे, ऊषा पाल,आयुष कुमार,पवन कुमार द्विवेदी,चंद्र प्रकाश,योगेंद्र सिंह,दिलीप कुमार सहित काफी शिक्षक मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow