शीत लहर पर दफ्तर से निकला प्रशासन गरीबों को कम्बल किये बितरित

Dec 30, 2024 - 19:25
 0  145
शीत लहर पर दफ्तर से निकला प्रशासन गरीबों को कम्बल किये बितरित

कोंच (जालौन) गलन भरी सर्दी की शुरुआत होते ही शासन प्रशासन भी हरकत में आ गया और जरूरत मन्दों को गलन भरी सर्दी से बचाने के लिए अपने कार्यालयों से निकलकर जरूरत मन्दों की मदद के लिए नकल पड़ा जिससे समय पूर्व ही उन्हें गलन भरी सर्दी से कुछ राहत पहुँचायी जा सके 

         उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह प्रभारी तहसीलदार जितेंद्र सिंह के साथ दिन सोमवार को गलन भरी सर्दी से निजात दिलाने के लिए जरूरत मन्दों के पास पहुंच गयीं और उरई रोड स्थित औद्योगिक क्षेत्र में पहुंचकर बेसहारा व जरूरत मन्दों को ढूढ़कर सरकारी मदद के रूप में सर्दी से बचाव हेतु कम्बल उपलब्ध कराए कम्बल हांथों में आते ही जरूरत मन्दों के चेहरों पर एक खुशी की लहर दिखाई दी और दिल से अधिकारियों को धन्यबाद दिया इस दौरान सदर लेखपाल अखलेश कुशवाहा सहित राजस्व कर्मी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow