दूल्हा सजाता रह गया सुहाग सेज,दुल्हन नगदी जेवर लेकर हुई फरार
जालौन मिली जानकारी के अनुसार मामला खंडेराव का है खंडेराव निवासी सरस्वती ने बताया कि कुदारी ग्राम के रहने वाले लखन सिंह और कोच के रहने वाले चरण सिंह ने ₹70000/ लेकर होलिका दहन के दिन जालौन नगर में बनी छठी माता मंदिर परिसर में उसके बेटे अमन की शादी पूजा निवासी गोरखपुर से कराई थी शादी होने के बाद अमन अपनी पत्नी पूजा को लेकर घर पहुंचा जहां रविवार रात को सुहागरात के वक्त पूजा घर से रखे सोने चांदी के जेवर और घर में रखी नगदी लेकर भाग गई गया तो लड़के की मां सरस्वती ने बताया कि लड़की को भगाने में दोनों लोगों की ही योजना थी इन्होंने ही पूजा को ₹5000 दिए थे इसके बाद रात को दुल्हन चकमा देकर फरार हो गई मां बेटे ने न्याय की गवार लगाते हुए पुलिस को शिकायती पत्र के साथ दोनों लोगों से रुपए व जेब्रा दिलवाने की मांग की वहीं इस मामले में जालौन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार सिंह ने बताया क्यों मामला उनके संज्ञान में आया है
What's Your Reaction?