बहू ने अपने ससुर पर लगाया बदनियति से दबोचने का आरोप

Oct 23, 2024 - 07:23
 0  160
बहू ने अपने ससुर पर लगाया बदनियति से दबोचने का आरोप

कोंच (जालौन) -कोतवाली अंतर्गत ग्राम छानी में महिला ने अपने ही ससुर पर छेड़छाड़ करने और अतिरिक्त दहेज में चार पहिया वाहन मांगे जाने का आरोप लगाते हुए ससुर के साथ सास के विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज कराया है।

ग्राम छानी निबासी महिला बरूढ़ी पटेल का आरोप है कि उससे अतिरिक्त दहेज के रूप में चार पहिया वाहन की मांग सास ससुर के द्वारा की जा रही थी जब मांग पूरी नही हुई तो मंगलवार की सुबह उसके साथ आरोपित ससुर महेंद्र निरजंन के द्वारा छेड़छाड़ की गई जिसके बाद महिला अपने पति के साथ राजेश को साथ लेकर कोतवाली पहुँची और आरोपित ससुर और सास गीता देवी के विरुद्ध छेड़छाड़ और अतिरिक्त दहेज की मांग करने की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow