मुख्यमंत्री का फरमान, बेअसर अवैध स्टैंड पर खड़े हो रहे वाहन
अमित गुप्ता
कदौरा जालौन
कदौरा/ जालौन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मैं पिछले महीने ही है सभी जिला अधिकारियों व जिले कप्तानों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा था कि कहीं भी अवैध रूप से चलने वाले स्टैंड नहीं चलेंगे लेकिन इसका असर कुछ दिनों तक तो दिखा उसके बाद फिर वही ढाक के तीन पात बस स्टैंड कदौरा में स्टैंड हाईवे पर फिर से हाईवे स्टैंड का बाजार सज गया जिसमे डगा मार वाहनों से पैसों की वसूली करके उन्हें रोड पर खड़ा कर उसमें सवारियों को भरा जाता है जिससे हाईवे पर निकलने वाले वाहनों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है अगर कोई बाहरी गाड़ी या सवारियां विरोध करती है तो अवैध सतन्ड चलाने वाले लोग झगड़ा करने पर आमादा हो जाते हैं प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में वाहनों में सवारियों को भर जाता है और अवैध सतन्ड के रूप जमकर पैसों की वसूली की जाती है ऐसा नहीं है कि इससे जिम्मेदार अनभिज्ञ हो परेशानी का सामना आम जनमानस को करना पड़ता है
What's Your Reaction?