अनियंत्रित होकर आपे पलटा एक मासूम सहित पांच घायल

May 16, 2024 - 18:37
 0  155
अनियंत्रित होकर आपे पलटा एक मासूम सहित पांच घायल

जिला संवाददाता

अमित गुप्ता

कदौरा जालौन

कदौरा/जालौन जोल्हूपुर से सवारियों को लेकर कदौरा की तरफ आ रहा आपे सुजानपुर के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे आपे अचानक अनियन्त्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया जिसमें बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई खेतो में जानवर चरा रहे चरवाहों ने जब यह देखा तो वह सड़क की तरफ दौड़े और उन्होंने अन्य ग्रामीणों की मदद से सवारियों को बाहर निकाला और पुलिस सहित एम्बुलेंस को फोन किया सभी को सी एच सी में भर्ती करवाया गया आपे में सवार रीता देवी उम्र 35 वर्ष ,आयुष उम्र 8 वर्ष निवासी कीरतपुर कालपी, हिम्मत सिंह उम्र 65 वर्ष निवासी हरचंदपुर, बृजलाल उम्र 45 वर्ष निवासी चतेला तथा आपे ड्राइवर अजय उम्र 40 वर्ष निवासी कालपी गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमे रीता देवी को छोड़कर सभी की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया वही टक्कर लगते ही तेज रफ्तार ट्रक मौके से फरार हो गया वही थाना प्रभारी विजय कुमार पांडेय का कहना है कि एक आपे जो अनियन्त्रित होकर सड़क पर पलटा है जिसमे सवार लोगो को सी एच सी में भर्ती करवाया गया है ट्रक की तलाश की जा रही है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow