गो तस्करी में वांछित इनामियां अभिक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Aug 16, 2024 - 20:27
 0  131
गो तस्करी में वांछित इनामियां अभिक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन 

कालपी (जालौन) एसओजी सर्विलांस टीम एवं कोतवाली उरई एवं थाना आटा की सयुक्त टीम द्वारा गौ तस्करी की घटनाओं में वांछित ईनामिया अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल होने एवं एक अपराधी को अवैध असलहा, खोखा व जिन्दा कारतूस कारतूस आदि सहित गिरफ्तार किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार एसओजी सर्विलांस टीम जालौन एवं कोतवाली उरई एवं थाना आटा की सयुंक्त टीम द्वारा अपराध रोकथाम, चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति, लुटेरे, वाहन चोर, वांछित अपराधी एवं सुरागरसी- पतारसी के दौरान मुखबिर की सूचना पर वांछित ईनामिया अभियुक्तों के ऊपर 25,000 हजार एवं 20,000 हजार रुपए के इनामिया अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल होने एवं एक अपराधी को अवैध असलहा, खोखा व जिन्दा कारतूस कारतूस आदि सहित गिरफ्तार 25 हजार इनामिया अभियुक्त अल्लाहरखू के पास से 01 तमंचा, 01 खोखा कारतूस व नाल मे जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया।जबकि घायल अभियुक्त के क़ब्जे से 01 तमंचा, 01 जिंदा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुए। उक्त पुलिस मुठभेड़ के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किये गये इनामियां बदमाशों में अल्लारक्खू उर्फ पप्पू पुत्र बाबू खां निवासी ग्राम इस्लामाबाद थाना कदौरा जिसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था तो वहीं

आसिफ उर्फ बबलू पुत्र अल्लाह रखूं उर्फ पप्पू निवासी ग्राम इस्लामाबाद थाना कदौरा जनपद जालौन जिसके ऊपर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित था।पुलिस टीम द्वारा पकडे़ गये इनामियां बदमाशों का बहुत बड़ा आपराधिक इतिहास है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow