करमेर में विधिक साक्षरता शिविर 6 अप्रैल को
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) सचिव/तहसीलदार तहसील विधिक सेवा समिति उरई ने विधिक साक्षरता शिविर/जागरूकता कार्यक्रम 06 अप्रैल 2024 के आयोजन के सम्बंध में बताया कि सचिव / सिविल जज (सी.डि.) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पत्र 30.03.2024 के द्वारा माह मार्च, 2024 में विधिक सेवा कार्यक्रम/विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन 06 अप्रैल 2024 को ग्राम पंचायत करमेर के सचिवालय भवन में महिलाओं की उत्पीडन के सम्बन्ध में विधिक जागरूकता कार्यक्रम हेतु अपरान्ह 12:00 बजे निर्धारित किया गया है, जिसमें टीम लीडर श्री महेन्द्र कुमार मिश्रा, पीएलवी नामित किये गये हैं।
उक्त के सम्बन्ध में महेन्द्र कुमार मिश्रा, पीएलवी द्वारा अवगत कराया गया है, कि विधिक जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन तहसील उरई के ग्राम पंचायत करमेर के सचिवालय भवन में 06 अप्रैल 2024 को आयोजित किया जा रहा है। अतः आप से अनुरोध है कि उक्त शिविर में निर्धारित तिथि एवं ससमय से प्रतिभाग करने का कष्ट करें। कार्यक्रम के दौरान मास्क/फेस कवर, सैनेटाइजर व कोविड-19 के बथाय हेतु सोशल व फिजिकल डिस्टेन्सिंग (सामाजिक व शारीरिक दूरी) का पालन किया जाना अनिवार्य है।
What's Your Reaction?