दशहरा मेला एवं रावण दहन कार्यक्रम को लेकर समिति की बैठक संपन्न

जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी/जालौन आगामी 12 अक्टूबर को दशहरा पर्व के अवसर पर्व पर दशहरा मेला एवं रावण वध की तैयारियों को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव की मौजूदगी में श्री सेवा समिति के सदस्यों की बैठक संपन्न हुई।
स्थानीय नगर से मोहल्ला राम चबूतरा स्थित श्री सेवा समिति जूनियर हाई स्कूल कालपी के परिसर में प्रमुख समाजसेवी डॉक्टर नरेश मैहर की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका शिक्षण कालपी के अध्यक्ष अरविंद यादव ने कहा कि दशहरा में मेले को धूमधाम से आयोजित करने के लिए पालिका परिषद के द्वारा उचित प्रबंध किये जाएंगे। कार्यक्रम के संयोजक जय खत्री ने बताया कि दशहरा मेला ग्राउंड एम एस वी इंटर कॉलेज मैदान में 40 फीट ऊंचा रावण के हाईटेक पुतले को बनाया जाएगा। निर्धारित मुहूर्त के मुताबिक धार्मिक प्रीत रिवाज से रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। मेला ग्राउंड में दूर- दूर से आने वाले कलाकारों के द्वारा रावण वध को लेकर मंचन का आयोजन भी होगा। दशहरा मेले के ग्राउंड में सामाजिक, राजनीतिक, व्यापारिक समेत विभिन्न संगठनों के द्वारा पंडाल लगा करके दशहरा मिलन का भी आयोजन होगा। उन्होंने नगर वासियों से आवाहन किया है कि मेले में हिस्सा लेकर सद्भावना की मिसाल पेश करें।
What's Your Reaction?






