चिकित्सक दिवस पर हुआ नगर के प्रमुख चिकित्सकों का सम्मान,माल्यार्पण व उपहार भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया

Jul 1, 2023 - 17:21
 0  92
चिकित्सक दिवस पर हुआ नगर के प्रमुख चिकित्सकों का सम्मान,माल्यार्पण व उपहार भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया

वीरेंद्र सिंह सेंगर 

औरैया। जनपद की एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया द्वारा आज दिनाँक 1 जुलाई 2023 दिन शनिवार को प्रातः 8 बजे आवास विकास स्थित स्वामी विवेकानंद पार्क, औरैया में राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे के अवसर पर स्वास्थ्य चिकित्सा व परामर्श के साथ लोगों की जान बचाने वाले चिकित्सकों को सम्मानित किया गया, समारोह में समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकट ने बताया कि समिति द्वारा प्रतिवर्ष डॉक्टरों के सम्मान में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता हैं, भारत में डॉक्टरों के सम्मान में नेशनल डॉक्टर्स डे मनाने की शुरुआत वर्ष 1991 में तत्कालीन सरकार द्वारा की गई ,जबकि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, सफल राजनीतिक, प्रख्यात चिकित्सक एवं समाजसेवी फिजिशियन डॉ. विधान चंद्र रॉय के जन्म दिवस व श्रद्धांजलि के रूप व उनके सम्मान में डॉक्टर्स डे मनाया जाता हैं।

 बताते चलें कि डाक्टर राय का जन्म 1 जुलाई 1882 में व उनका निधन 1 जुलाई 1962 में हुआ था। अभिनंदन कार्यक्रम के संयोजक मनीष पुरवार (हीरु) ने पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते डॉक्टर्स टीम को पौधे भेंट किए व बताया कि डॉक्टर को भगवान का रूप माना जाता हैं, अनुभवी डॉक्टरों की चिकित्सा द्वारा जिन्दगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे गंभीर रोगों से पीड़ित लोगों को डॉक्टरों की चिकित्सा से नया जीवन मिलता हैं। कोरोना काल में भी डॉक्टरों की अति प्रशंसनीय भूमिका रही, समारोह को संबोधित करते हुए *इंडियन मेडिकल एसोशिएशन् (IMA) के जिलाध्यक्ष डॉ.एस.एस. परिहार ने कहा कि चिकित्सा पैसा कमाने का माध्यम नहीं है जबकि यह मानव सेवा का एक ऐसा माध्यम है, जिसका अवसर ईश्वर ने आपको दिया हैं, जब आप किसी का जीवन बचाते हैं, तो पीड़ित व उसके परिवारीजनों की दिल से दुआएं आपको मिलती है, इन दुआओं का कोई मोल नहीं हैं।* सम्मान समारोह के अंतर्गत *इंडियन मेडिकल एसोशिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ. एस.एस. परिहर, महामंत्री डॉ. वाई.सी. बिश्नोई, डॉ. जी.एन. अग्रवाल, डॉ.ओमवीर सिंह डॉ. शिव कुमार सोनी, डॉ. अभयकांत अग्रवाल को सम्मानित किया गया।* कार्यक्रम के समापन पर *औरैया शहर के प्रमुख चिकित्सक डॉ. जी.एन.अग्रवाल व डॉ. अभयकांत ने समिति द्वारा जनहित में संचालित वैकुंठ रथ सेवा की वार्षिक सदस्यता ग्रहण की, मौजूद सदस्यों ने उनका अंगवस्त्र पहनाकर हृदय से स्वागत किया।* जबकि अभिनंदन समारोह में प्रमुख रूप से बैंक से सेवानिवृत्त अधिकारी शेखर गुप्ता, तेज बहादुर वर्मा, आदित्य पोरवाल, प्रधानाचार्य नवीन पोरवाल, रानू पोरवाल, भारतीय जीवन बीमा निगम से देव मुनि पोरवाल, आनन्द गुप्ता (डाबर), अनूप बिश्नोई, जूनियर शाखा अनमोल के पूर्व अध्यक्ष अर्पित गुप्ता, निशांत विश्नोई, सतीश चंद्र आदि सदस्य मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow