मुख्यमंत्री को सम्बोधित नौ सूत्रीय ज्ञापन देकर जन समस्याओं को निस्तारण करने की मांग की

Jan 2, 2024 - 16:43
 0  7
मुख्यमंत्री को सम्बोधित नौ सूत्रीय ज्ञापन देकर जन समस्याओं को निस्तारण करने की मांग की

वीरेंद्र सिंह सेंगर। 

औरैया। मीडिया अधिकार मंच भारत के पदाधिकारियों ने भाजपा की सदर बिधायिका श्रीमती गुड़िया कठेरिया सहित एसडीएम अजीतमल को मुख्यमंत्री जी उ.प्र. सरकार को सम्बोधित करते हुये नौ सूत्रीय ज्ञापन देकर जन समस्याओं की मांग की जिसमें प्रथम बिन्दु पर लोक तंत्र का चौथा स्तम्भ कहे जाने वाले पत्रकार/मीडिया कर्मियों के बिरुद्ध सन 2016 से अबतक लिखाये गये सड्यंत्र के तहत अपराधिक मुकदमे को प्रतिवादी पत्रकार का पक्ष/साक्ष का स्टेटमेन्ट एक्ट के तहत उसका पक्ष सुनकर मुकदमे वापस हों व पत्रकार के बिरुद्ध मुकदमा लिखाने वाले व्यक्ति के बिरुद्ध भादंसं 182, 211,120-क या 120-ख दर्जकर पीड़ित पत्रकार को उसके छति के आधार पर भरपाई हेतु मुआवजा दिया जाये तथा जिला औरैया बाबरपुर/अजीतमल नगर पंचायत क्षेत्र में प्रेस क्लब निर्माण कराये जाने की मांग की दूसरे बिन्दु में उत्तर प्रदेश में यातायात सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये नाबालिक व्यक्तियों को वाहन चलाने पर पूर्णत: प्रतिबंधित किया जाये एवं उत्तर प्रदेश के बिभिन्न जिलों में पुलिस जवानों/होमगार्ड की ड्यूटी 12 घण्टे से अधिक ना कराई जाये तथा उत्तर प्रदेश के प्रत्येक मंडल, जिला क्षेत्रीय स्तर पर प्रत्येक पुलिस चेक पोस्ट पर छायादार अस्थाई पुलिस बूथ बनाये जाने हेतु शासन की ओर से क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों/बिभागीय बजट स्वीकृति किया जाये, जिससे कि पुलिस/होमगार्ड कर्मियों को ड्यूटी के दौरान मौसम के प्रकोप से बचाव हो सके, तीसरे बिन्दु में जिला औरैया के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र ग्राम मलगंवा एवं ग्राम गौहानी जोकि मात्र दो किलोमीटर की दूरी पर है, इन दोनों गावों में अलग अलग पुलिस चौकी स्थापित है, जहाँ पर पुलिस के जवानों को रहने रुकने की कोई उचित/सुरक्षित जगह नहीं है, तथा अजीतमल क्षेत्र के ग्राम फूलपुर एवं भूरेपुर कला मार्ग पर नहर पुल के समीप शिद्द श्री खेरे बाले बाबा मन्दिर एवं बिधूना कोतवाली क्षेत्र ग्राम भाईपुर में नवीन पुलिस चौकी बनाये जाने की मांग रखी गई है, जबकि यह कि जिला औरैया, अजीतमल कोतवाली क्षेत्र की पुलिस चौकी मुरादगंज जिसका कमरा बरामदा बेहद जर्जर एवं गिर चुका है, जहाँ ड्यूटी के दौरान कभी भी पुलिस कर्मियों के साथ जान जोखिम भरा हादसा होनें की संभावना है, उक्त पुलिस चौकी का एक कमरा व बरामदा का शीघ्रता पूर्वक निर्माण कराया जाना अति आवश्यक है, वहीं चौथे बिन्दु में विद्युत बिभाग के अधिकारियों व लाइनमैन के द्वारा बिजली चोरी के झूंठे मुकदमे लिखने दबाव बनाकर अबैध रूप से धनउगाही करने वाले अधिकारियों की उच्च स्तरीय न्यायिक टीम गठित कर दंडात्मक कार्यवाही किये जाने एवं बिकास खण्ड अजीतमल क्षेत्र ग्राम पंचायत पचदौरा में 132 के.वी. बिधुत पावर हाउस प्रस्तावित है, उक्त पावर हाउस बनाये जाने हेतु श्री राम सुन्दर यादव ग्राम प्रधान पचदौरा की ओर से ग्राम पंचायत की भूमि संख्या 354 हेक्टेयर 4 भूमि दान में देकर आसपास के बिहड़ी क्षेत्र के ग्रामीणों का ही नहीं बल्कि जनपद औरैया सहित अन्य आसपास के जिलों का बिकास करने में सराहनीय योगदान दिया गया है, जिसमें आपसे अनुरोध हैकि क्षेत्रीय बिकास हेतु उपरोक्त प्रस्तावित बिधुत पावर हाउस निर्माण कार्य कराये जाने की शीघ्र पहल करने की है तथा छठवें बिन्दु पर अजीतमल क्षेत्र के ग्राम भूरेपुर कला जोकि बड़ेरा मार्ग से मुख्य सम्पर्क मार्ग ज्ञानपुर, अड्डा, सिकरोड़ी, पचदौरा को जोड़ने वाली सड़क जोकि ग्राम भूरेपुर कला पूर्वी ओर पानी निकासी ना होनें के कारण क्षतिगृस्त है जिससे आकस्मिक वाहन जैसी एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड निकलने में भारी असुविधा होती है, उक्त कृम में लोक निर्माण बिभाग को लिखित रूप में अवगत कराया जा चुका है जिसके बाद भी समस्या को अनदेखा कर दिया गया है, उक्त सड़क करीब 300 मीटर है जहाँ पानी निकासी के लिये पर्याप्त नाली/ सड़क निर्माण कार्य कराने मांग रखी है एवं सातवें बिन्दु में अजीतमल, बाबरपुर नेशनल हाइवे अमावता मोड पर अबैध कट जहाँ आये दिन भीषण हादसे होते आ रहे है, जबकि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा करीब 5 वर्षों से अधिक समय से क्षेत्रीय लोगों सहित अन्य सभी वाहनों से टोल टेक्स बसूलने के बाद भी परतापुर ओबर बृज/ मुहारी ओबरबृज/ मिहौली ओबर बृज के सर्विस रोड नहीं बनाये गये है, जिससे क्षेत्रीय लोगों को मजबूरन अबैध कट से यात्रा करते समय भारी दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है उक्त अवैध कट को शीघ्र बन्द करा ओबरबृजों के सर्विस रोड बनवाये जाने की बात कही है, जबकि आठवें बिन्दु में अजीतमल क्षेत्र के अनंतराम टोल प्लाजा के बीच फूटेकुआँ जहाँ पर 07 फरवरी 1858 में स्व. राजा श्री रूप सिंह सेंगर के सेना पति गंगा सिंह के नेतत्व में अंग्रेजों से युद्ध करते हुये 131 पूर्वज शहीद हुये थे, क्षेत्रीय पूर्वजों की सहादत को यादगार बनाये जाने के लिये उक्त फूटेकुआँ चौराहा को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. राजा श्री रुपसिंह सेंगर चौराहा घोषित कर बड़ेरा मार्ग पर भव्य स्मृति द्वार एवं शहीद स्मृति पार्क का निर्माण तथा युद्ध स्थल भूमि श्री जंटसिंह सिकरवार ग्राम मुहारी के (बाग में बने कुआँ आदि का सौंदर्यकरण) कराये जाने की बात रखी अंत में नवें बिन्दु पर कहा कि किसानों के द्वारा दुधारू गाय का दूध निकाल लेने के बाद उसे आवारा छोड़कर सड़क दुर्घटनाओं कारण बन रहे जिनके बिरुद्ध पशु संरक्षण भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 428 के तहत कार्यवाही कर दंडित किया जाये एवं क्षेत्रीय किसानों को जागरूक कर 105 कुंटल भूषा निःशुल्क प्राप्त कर गौशालाओं को प्रदान करने वाले तत्कालीन एडीएम श्री अखिलेश कुमार, श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, सेवा निवृत बरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुफ ए उप कृषि निदेशक जिला औरैया उ.प्र. सहित गौवंश हितार्थ निशुल्क भूसा/चारा दान करने वाले किसानों आदि अन्य कई प्रतिभाओं को गणतंत्र दिवस पर जिले होनें वाले परेड ग्राउंड में प्रशासनिक कार्यक्रम के माध्यम/राजकीय सम्मान से सम्मानित किया जाये ताकि औरैया जिला के अलावा सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में बिभिन्न क्षेत्रो की प्रतिभाओं बढ़ोत्तरी हों सकें उक्त कार्यक्रम के दौरान संगठन के संस्थापक सतेन्द्र सेंगर, राष्ट्रीय महासचिव मो. नसीम सिद्दीकी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री रवि कठेरिया, राष्ट्रीय जन सम्पर्क अधिकारी बिक्रम सिंह, अभिषेक तिवारी, राजीव कुमार आदि कई लोग उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow