भीषण उमस भरी गर्मी के बाद बारिश ने लोगों को कराया सर्दी का एहसास
वीरेंद्र सिंह सेंगर
पंचनद धाम औरैया। पंच पवित्र नदियों यमुना, चंबल, सिंध, पहूज और कुंवारी के पवित्र महासंगम पंचनद धाम तीर्थ क्षेत्र में विगत दिनों से पड़ रही भीषण उमस भरी गर्मी से जहां जनजीवन बुरी तरह से अस्त व्यस्त और परेशान था क्योंकि कुछ दिनों से इस क्षेत्र में भीषण उमस ने लोगों को मरने जीने की स्थिति में ला दिया था लेकिन कल शाम से इस क्षेत्र में अचानक रुक-रुक कर हो रही बारिश से आज दोपहर अचानक चली सर्द हवाओं ने लोगों को घरों के अंदर चादर और कंबलों में दुबकने के लिए मजबूर हो कर दिया।
बताते चलें कि इस तरह का मौसम पहले शायरी कभी देखा गया हो लेकिन इस तरीके के मौसम में तरह-तरह के हो रहे बदलावों से लगता है कि अब मौसम में तरह-तरह के बदलाव होने के कारण मानव जाति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा जिससे भीषण बीमारियों के फैलने की जबरदस्त संभावना के साथ साथ कुछ अनहोनी के भी संकेत के रूप में भी देखा जा सकता है।
What's Your Reaction?