अटरिया प्रधान सहित दो भाईयों पर हुई जिला बदर की कार्यवाही, पिता चला रहा प्रधानी

Apr 8, 2024 - 19:21
 0  201
अटरिया प्रधान सहित दो भाईयों पर हुई जिला बदर की कार्यवाही, पिता चला रहा प्रधानी

अमित गुप्ता

उरई जालौन

उरई (जालौन) विकास खंड़ डकोर क्षेत्र की ग्राम पंचायत अटरिया के ग्रामीणों ने आज कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौपकर जिला बदर प्रधान के पिता को प्रधान पद का दायित्व सौपे जाने के आदेश को निरस्त किये जाने की मांग उठाई है।

विकास खंड डकोर की ग्राम पंचायत अटरिया के ग्रामीण संजीव अहिरवार, विनीत, छात्रपाल, राघवेंद्र (रिंकू), सत्यपाल, नरसिंह, उदयवीर आदि ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि विकास खंड़ डकोर के अंर्तगत ग्राम पंचायत अटरिया के निर्वाचित प्रधान दीपू खटीक पुत्र जगदीश प्रसाद खटीक की आपराधिक गतिविधियों के कारण छह माह के लिए जिला बदर किया गया है।जिसके कारण प्रधान पद का दायित्व दीपू खटीक के पिता जगदीश प्रसाद को सौप दिया गया है जो ग्राम पंचायत सदस्य है।ग्रामीणों ने बताया कि अपदस्थ दीपू खटीक के दो भाई जितेंद्र (छेला) व जयनारायण (नीतू) का भी आपराधिक रिकॉर्ड है इसी कारण दोनों भाई जिला बदर हो चुके है।उन्होंने बताया कि पूरी पंचायत को एक आपराधिक कमेटी बना दिया गया है जो पंचयाती राज भावना विरुद्ध है। इसके अलावा दीपू खटीक के पिता जगदीश प्रताप खटीक झोलाछाप डाक्टर है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से अनुचित तरीक़े से प्रधान पद के दायित्व को सौपे जाने के आदेश को निरस्त करने की मांग उठाई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow