सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर चलाया जा रहा देसी शराब का ठेका
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) शहर मौनी मंदिर ओबरब्रिज राठ रोड़ पुल के नीचे देशी शराब ठेका तुफैलपुरवा नाम से संचालित किया जा रहा है।जिसके लाइसेंसधारी रामेश्वर राय ने ठेके में जगह कम पड़ने पर नगर पालिका परिषद उरई के द्वारा पानी की निकासी के लिए नाला निर्माण करवाया था। उक्त नाले को पाटकर शराब ठेके अंदर नाले को करके अवैध कब्जा कर रखा है। जिसकी बजह से समूचा नाला गंदगी से पटा पड़ा है।सूत्रों का कहना है नाले के ऊपर शराब ठेकेदार द्वारा कब्जा कर लेने से उसकी सफाई भी करने में पालिका कर्मचारियों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है पानी का निकास भी अवरुद्ध हो गया इसके साथ ही नाला गंदगी से पटा पड़ा है। क्षेत्रीय लोगों ने नगर पालिका परिषद उरई की अध्यक्षा एवं जिला प्रशासन से मांग की है नाले पर शराब ठेकेदार द्वारा किये गये अवैध कब्जे को तत्काल हटवाया जाये जिससे पानी की निकासी सुचारु रूप से हो रहा है
What's Your Reaction?