किशोरी को भागने पर तीन नामजदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी(जालौन)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम से तीन महीने पहले किशोरी को भगा ले जाने पर पीड़ित पिता की शिकायत पर तीन नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है। कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मसगांव निवासी पीड़ित पिता ने कोतवाली में अभियोग दर्ज करते हुए बताया कि दिनांक 14-1-2024 को प्रार्थी मजदूरी करने के लिए बाहर गया हुआ था तथा प्रार्थी की पत्नी भी काम करने चली गई थी। प्रार्थी की 15 वर्षीय नाबालिक पुत्री घर में थी। लेकिन प्रार्थी की पत्नी जब घर वापस लौटी तो पुत्री घर में नहीं मिली। पुत्री को काफी ढूंढा लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। गांव के लोगों ने बताया कि तुम्हारी पुत्री को गांव के हीं तीन आरोपियों बुद्धप्रकाश, सियाराम, तथा सुनीता निवासीगण गर्रेही थाना कदौरा बहला फुसलाकर गए हैं। पुलिस ने इस प्रकरण को लेकर तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ जुर्म धारा 363/ 366 आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मुकदमे की विवेचना ज्ञान भारती चौक इंचार्ज जितेंद्र सिंह को सौंपी गई है। किशोरी को सकुशल बरामद करने के लिए पुलिस टीम के द्वारा संभावित ठिकानों में छापा मारा जा रहा है।
What's Your Reaction?