संचारी रोग नियंत्रण को लेकर बैठक का हुआ आयोजन

Apr 8, 2024 - 19:53
 0  50
संचारी रोग नियंत्रण को लेकर बैठक का हुआ आयोजन

कोंच (जालौन) - सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्साधीक्षक अनिल कुमार शाक्य की अध्यक्षता में संचारी रोग निंयत्रण को लेकर एक बैठक आयोजित हुई जिसमें उन्होंने आठ आशा बहुओं की टीम गठित की जो संचारी रोग निंयत्रण अभियान में घर घर जाकर लोगो से उनकी बीमारियों के बारे में जानकारी कर रजिस्टर में चढ़ाने के निर्देश दिए उन्होंने कहा घर घर जाकर आशा बहुये बुखार के रोगियों,फाइलेरिया रोगियों क्षय रोगियों शाइनिस रोग तथा साफ सफाई न करने से फैलने बाली बीमारी के बारे में लोगो के एक एक ब्यक्ति के बारे जानकारी रजिस्टर में अंकित करें फाइलेरिया इंस्पेक्टर ने अमर सिंह ने कहा बीमारियों से बचने के लिए मुहल्ले में साफ सफाई की जानकारी ली जाएगी 14 मोहल्लों में 8 आशा काम करेगी इस दौरान डॉ० मंगलाचरण बाचपेयी अशोक कुमार राम प्रकाश आदि मौजूद रहे है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow