ग़ल्ला व्यापारी संघ ने की हड़ताल, बंद रखी दुकाने

Apr 8, 2024 - 19:48
 0  164
ग़ल्ला व्यापारी संघ ने की हड़ताल, बंद रखी दुकाने

कोंच -(जालौन)  गल्ला मंडी के सभापति एसडीएम सुशील कुमार सिंह मंडी सचिव सोनू सिंह के द्वारा बीते दिनों गल्ला व्यापारियों को सरकारी गेंहू खरीद केंद्र के खुले होने पर गेहूं की खरीददारी नही करने के लिए कहा गया था जिसे व्यापारियों ने अपने साथ अन्याय माना और मंडी प्रशासन पर ही पक्षपाती पूर्ण रवैया अपनाने का आरोप जड़ते हुए सोमवार से गल्ला मंडी बन्द रखने की चेतावनी दे दी जिस पर अमल करते हुए गल्ला व्यापारियों ने गल्ला मंडी की सभी दुकान बंद रखी किसान अपना माल लेकर आये भी लेकिन उन्होंने किसी भी तरह की खरीददारी किसान से नही की मजबूर होकर किसानों को घर बापस लौटना पड़ा गल्ला व्यापार समिति के अध्यक्ष अजय रावत ने बताया कि वह किसान को अपनी दुकान पर गल्ला बेचने के लिए नही बुलाते किसान स्वयं उनके पास स्वयं गल्ला बेचने इसलिए आता है क्योंकि उसे नगद भुगतान दिया जाता है खरीद केंद्र पर किसान को पहले पंजीकरण कराना है फिर नम्बर आने पर उसे आकर माल बेचना पड़ता है किसान को नगद पैसों की तुंरन्त आवश्यकता पड़ती है जिस कारण वह खरीद केंद्र पर न जाकर व्यापारी के पास गल्ला बेच रहा था लेकिन मंडी प्रशासन किसानों को तो परेशान कर ही रहा है साथ ही व्यापारियों के साथ भी पक्षपात कर उनका नुकसान कर रहा है सोमवार को सभी व्यापारी गल्ला मंडी में बरगद के पेड़ के नीचे बने चबूतरे पर वह धरने पर बैठे रहे उनका यह आंदोलन अनिश्चितकाल के लिए शुरू हुआ है इस दौरान अजय गोयल विनोद दुबे रोहन अग्रबाल हरीश तिवारी पिंकू गुप्ता मिथलेश गुप्ता भोले गुप्ता राम मोहन रिछारिया राहुल तिवारी प्रतीक मिश्रा बॉबी पटेल राजकुमार अग्रबाल सतीश राठौर आदि मौजूद रहे है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow