अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को घर से निकाला
कोंच (जालौन) -ग्राम ब्यौना राजा निबासी किरन देवी ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कहा कि उसका विवाह कुछ वर्ष पूर्व में हुआ था विवाह में उसके परिजनों ने दहेज में पूरा दान दहेज अपनी सामर्थ्य के अनुसार दिया था लेकिन कुछ ही समय बीतने के बाद महिला के साथ मारपीट तथा मानसिक उत्पीड़न करने लगे और अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए मकर संक्रांति के दिन एक पंचायत में उसके ससुरालीजनों ने 50 हजार रुपये तथा एक मोटरसाइकिल अपने मायके से और लाने की बात कहने लगे तथा पति का दूसरा विवाह कराने की धमकी देने लगे महिला ने यह बात से इनकार कर दिया तो कुछ दिन बाद उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया सोमवार को पुलिस ने अदालत के आदेश पर पति सास ससुर सहित आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया जिसमें पति श्रीराम सास गुड्डी उर्फ सावित्री ससुर बीरेन्द्र देवर शिवम बंटी सन्टी शिवानी रजनी निबासी खिरिया भापर आलमपुर जिला भिंड के बिरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है थानाध्यक्ष नीलम सिंह ने बताया महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।
What's Your Reaction?