नर्सिंग कोर्स कराने के बहाने ठग लिए रुपये

Apr 10, 2024 - 18:08
 0  115
नर्सिंग कोर्स कराने के बहाने ठग लिए रुपये

कोंच(जालौन) शिक्षा का बाजारीकरण बड़ी तेजी से हो रहा है और ऐसे में कई लोग फर्जी संस्थानों के नाम से छात्रों से रुपया ऐंठ लेते है जबकि इन संस्थानों का मान्यता का दूर दूर का रिश्ता नहीं है ऐसा ही एक मामला उस समय प्रकाश में आया जब तहसील क्षेत्र के ग्राम भेंड़ निवासिनी निशि पुत्री सत्य प्रकाश ने जिलाधिकारी को एक पत्र देते हुए हुए बताया था कि मुझे अंकुर शुक्ला नाम का युवक मिला जिसने बताया कि मेरे पिता मुस्कान इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग स्ट्डी जालौन रोड उरई है जिसका मै डॉयरेक्टर हूँ और इंटर पास लड़कियों को 2 लाख 60 हजार रुपये में बी एस सी नर्सिंग का कोर्स कराता हूँ जिसमें।प्रेक्टिकल बाहन परीक्षा फीस अलग से देनी पड़ती है और किस्तों में फीस देने की सुविधा है इस पर मैने अंकुर शुक्ला एवं रिहान सिद्दीकी को 35 हजार रुपये नर्सिंग स्कूल में जमा कराए लेकिन आज तक प्रवेश पत्र एवं अन्य कागजात नहीं दिए गए सन्देह होने पर जानकारी की तो पता चला कि उक्त लोग रुपया ठग लेते है जब मैने उक्त लोगों से रुपया मांगा तो उक्त लोगों ने टाल मटोल करते हुए पूरा कोर्स का पैसा देने की बात कही और धमकी दी कि तुम्हारे खिलाफ झूठा मुकद्दमा लिखवा देंगे उक्त लोगों ने मेरा रुपया कूट रचित बदनियती से ठग लिया है और मुझे परेशान किया जा रहा है निशि ने डी एम से रिपोर्ट दर्ज कराकर कानूनी कार्यवाही की मांग की है यही आरोप उक्त लोगों के खिलाफ शिवानी कुशवाहा पुत्री सुशील चन्द्र निवासी ग्राम भेंड़ ने भी लगाया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow