मौसम ने अचानक बदला मिजाज, तेज धूल भरी आंधी के साथ-साथ बादलों ने डाला डेरा
वीरेंद्र सिंह सेंगर
पंचनद धाम औरैया। संपूर्ण चंबल वैली पंचनद धाम क्षेत्र में आज अचानक मौसम के हुए बदलाव से जबरदस्त धूल भरी आंधी के साथ-साथ काले बादलों ने संपूर्ण चंबल वैली पंचनद धाम को अपने आगोश में ले लिया है जिससे क्षेत्र के किसानों को चिंतित देखा गया क्योंकि वर्तमान में गेहूं की पकी फैसले खेतों में कट रहीं हैं और कटने को तैयार हैं जिससे किसान बहुत ही चिंतित है क्योंकि संपूर्ण वर्ष का एकमात्र यही किसान का साधन होता है जो जीविकोपार्जन के लिए महत्वपूर्ण होता है।
ज्ञात हो कि जिस प्रकार से साल भर लगातार मौसम ने अपने मिजाज बदले जिससे किसानों की धड़कनें साल भर अपनी फसलों को लेकर तेज रहीं लेकिन आज फिर अचानक बदले मौसम के मिजाज के कारण किसानों में मासूमियत के साथ-साथ चेहरों पर चिंता की लकीरें छा गईं क्योंकि इस समय खेतों में गेहूं की फैसल खेतों में पकी खड़ी हुई है जिसके कारण किसान काफी हैरान दिखाई दिया जैसा कि मौसम विभाग ने पूर्वानुमान व्यक्त किया था कि 18 अप्रैल तक पश्चिमी बिक्षोभ के कारण मौसम बदलेगा जिससे भारी बारिश और आंधी तूफान आने की संभावना व्यक्ति की उसी के क्रम में आज यह मौसम का बदलाव देखा गया जिससे किसान बहुत ही परेशान और हैरान दिखाई दिया।
What's Your Reaction?