एबेनेजेर पब्लिक स्कूल में क्विज और बाल मेले का हुआ आयोजन
कोंच (जालौन) शैक्षणिक संस्था एबेनेज़ेर पब्लिक स्कूल में बाल मेला और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में छात्रों ने बड़े ही उत्साह के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया ।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक महोदय डॉ. ए. एक्स. जोसेफ ने विद्यार्थियों को इस प्रतियोगिता के महत्व को बताकर की।
कक्षा 1 से 4 तक के छात्रों की क्विज प्रतियोगिता हुयी जिसमें छात्रों ने बड़े ही उत्साह के साथ अपने ज्ञान का प्रदर्शन किया इस प्रतियोगिता में 6 टीम बनायीं गयी थी जिसमें प्रत्येक कक्षा के छात्रों ने इसमें उत्साह पूर्वक भाग लिया कक्षा 1" (A) से आर्या अवनी मोहिनी, कक्षा 1" (B) से जुनैद, शिवांश, आयुष, कक्षा 2 ^ (nd) से जय नारायण, श्रेष्ठ, राघवराज कक्षा 3 ^ (rd) (A) से आराध्या पटेल, कार्तिक, यति कक्षा 3 ^ (re) B) से अथर्व, प्रत्यक्ष, भानु और कक्षा 4 deg से अंश, अतिफ, शुभ, कार्तिक आदि छात्रों ने भाग लिया ।
कक्षा 5 ^ m से 3 ^ (1n) तक फूड स्टॉल लगाया गया । विद्यार्थियों ने भारतीय दक्षिण भारतीय, चाइनीज, स्नैक जैसी कई चीजों को शामिल किया ।
प्रत्येक कक्षा से 44 ग्रुप बनाये गये। कक्षा पांच से आरवी, सम्म्रद्धि और दृश्या ने चाउमीन का स्टॉल लगाया नीतू, आश्कीन, साक्षी, वैदिका ने समोसे और मैगी का स्टॉल लगाया, राखी, दिव्या, मान्या ने बड़ा पाव और पेस्ट्री का स्टॉल लगाया, पराग, यश, रुद्रांश, हसनैन ने बेज बिरयानी का स्टॉल लगाया ।
कक्षा 6 से राज, किशन, अभय ने अप्पे और ढोकला का स्टॉल लगाया, नन्दू, लक्ष्य, हनी, उवैद, आदित्य ने भेलपुरी स्टॉल लगाया । जिज्ञांश, शिवी, आदिबा ने फ्राइड राइस का स्टॉल लगाया ।
कक्षा 7 से आलोक, हयांश, कृष्णा, समर ने पाश्ता, अंशिका, रोली, जैनव, सानवी, तनाज ने दही पुरी और इडली सांभर का स्टॉल लगाया। अभी, मयंक, अंश, अभय ने बेज बिरयानी का स्टॉल लगाया ।
कक्षा 8 से प्रिन्स, रणवीर, नैतिक, अर्नव, समर ने पान और भेलपुरी का, आलोक, ओम और गोपाल जी ने मोमस का स्टॉल लगाया ।
बच्चों ने स्वयं खाने को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया। शिक्षकों में भी फूड स्टॉल का आन्नद लिया और बच्चों का उत्साह बढ़ाया ।
विद्यालय के प्रबंधक जी ने बच्चों को टीम वर्क में कार्य करने के महत्व को बताया। आयोजन से बच्चों में आत्मविश्वास और टीम में कार्य करने की भावना का विकास होता हैं।
पूरे परिसर में आज हर्षोल्लास का माहौल बना रहा और बच्चों के लिये ये बाल मेला यादगार बन गया ।
What's Your Reaction?
