श्री सीताराम महा यज्ञ, श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ के साथ-साथ संत सम्मेलन और धर्म सम्मेलन की तैयारिंयां शुरू

Apr 11, 2024 - 18:41
 0  43
श्री सीताराम महा यज्ञ, श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ के साथ-साथ संत सम्मेलन और धर्म सम्मेलन की तैयारिंयां शुरू

वीरेंद्र सिंह सेंगर 

पंचनद धाम औरैया। जनपद के अति महत्वपूर्ण ऐतिहासिक और धार्मिक पवित्र पांच यमुना, चंबल, सिंध पहूज और कुंवारी के पवित्र महासंगम पंचनद धाम पर स्थित ग्राम फरिहा में स्थित पवित्र प्राचीन धार्मिक स्थल मझकरा महाराज पर होने वाले श्री सीताराम महायज्ञ की शुभा शुरुआत मंदिर के महंत श्री श्री 108 मझकरा महाराज द्वारा अपने तमाम शिष्यों के साथ पंचनद धाम क्षेत्र में स्थित सभी देवालयों में आमंत्रण देकर विधिवत शुरुआत की गई है।

बताते चलें कि जनपद के एकमात्र सुप्रसिद्ध पौराणिक धार्मिक और ऐतिहासिक पवित्र पंचनद धाम क्षेत्र में स्थित औरैया जनपद के ग्राम फरिहा में यमुना नदी तट पर स्थित अति प्राचीन महत्वपूर्ण धार्मिक और ऐतिहासिक स्थल मझकरा महाराज के स्थान पर दिनांक 13 मई से 23 मई 2024 तक होने वाले श्री सीताराम महायज्ञ के साथ-साथ श्रीमद् भागवत कथा और संत समागम, सत्संग के साथ-साथ धर्म महायज्ञ की शुरुआत मंदिर के महंत श्री श्री 108 महाराज माझकरा महाराज द्वारा अपने तमाम शिष्यों के साथ पंचनद धाम तीर्थ क्षेत्र महासंगम पर स्थित अति प्राचीन धार्मिक पौराणिक और एतिहासिक सांस्कृतिक स्थलों बाबा साहब मंदिर, महाकाल कालेश्वर मंदिर, और मां करन देवी (कर्णावती) मंदिर विधिवत आमंत्रण देकर शुभा शुरुआत की गई इस होने वाले विशाल धार्मिक आयोजन में देश के महत्वपूर्ण सम्मानित संत, मानस मर्मज्ञ और धर्माचार्य अपने अपने आध्यात्मिक मानस आख्यान देकर आयोजन को और अधिक सुंदरता प्रदान करेंगे वहीं इस विशाल धार्मिक आयोजन के यज्ञाचार्य देश के जाने माने प्रकांड विद्वान राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत एम ए पीएचडी डॉक्टर नर्मदा प्रसाद अजीतमल औरैया, पुराण प्रवक्ता सम्मानित संत डॉक्टर सियाराम जी भारत के सुप्रसिद्ध नैपायक एम ए पीएचडी महा मंडलेश्वर माउंट आबू राजस्थान के अलावा देश के तमाम प्रकांड विद्वान मानस मर्मज्ञ आकर आयोजन को सफल बनाएंगे जिसमें क्षेत्रीय जनता का अपार सहयोग रहेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow